दिल्ली पुलिस प्रवेश पत्र 2017 के सम्बंध में मित्रो अभी महाराष्ट‚ गोवा‚ केरला‚ कर्नाटक एवं लक्ष्यदीप के प्रवेश पत्र आ गये है शेष बचे राज्य मध्यप्रदेश‚ उत्तरप्रदेश‚ पंजाब एवं बिहार के फिजिकल प्रवेश–पत्र बारी–बारी से अप्रैल⁄ मई⁄ जून महिने में पूरे होगे। क्योकि फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा की तिथि दिसम्बर 2017 में प्रस्तावित है। मित्रो अभी तक दिल्ली पुलिस में 17 लाख आवेदन किये जा चुके है जिसमे से 4 लाख आवेदन निरस्त कर दिये गये है। दिल्ली में कुल 9 ग्राउंड दौड के लिये है जिसमे 1500 लोग दौड सकते है सबसे पहले डाक्यूमेन्ट चैक किये जायेगे।
अभ्याथिर्या को ध्यान देने वाली बात ः–
दिल्ली पुलिस फिजिकल में पुरूषो को ड्राइविंग लाईसेन्स ले जाना अनिवार्य है। लनिंग लाईसेन्स नही चलेगा। ःः महिलाओं को फिजिकल में ड्राइविंग लाईसेन्स ले जाने की कोई आवश्यकता नही है।
दिल्ली पुलिस के प्रवेश–प़त्र डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें।

