उत्तर प्रदेश डीएलएड (DElEd) प्रवेश – 2024
UP BTC / DElEd College Choice Filling 2024-2025
यूपी डी.एल.एड (UP D.EL.Ed (BTC) : परीक्षा नियामक प्राधिकरण यूपी ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रशिक्षण सत्र 2024 के लिए दो साल के पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस वर्ष UP D.EL.Ed (BTC पूर्व प्रचलित नाम) में बाहरी राज्य जैसे म०प्र०‚ रजिस्थान एवं बिहार के अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है जिसके लिये उ० प्र० का निवास होना अब अनिवार्य नही है। उम्मीदवार UP D.El.Ed प्रवेश 2024 की निम्नलिखित प्रक्रिया में रुचि रखते हैं और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे पूर्ण अधिसूचना को नीचे पढ़ सकते हैं साथ ही आपको मे बताना चाहूॅगा कि प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल प्रक्रिया इसी महिने प्रारंभ कर दी जायेगी।
कोर्स का नाम –
- D.EL.Ed (BTC पूर्व प्रचलित नाम)
- स्नातक (BA/BCOM/BSC/BCA/BE/समकक्ष)
- सामान्य वर्ग – 50% के साथ स्नातक एवं
- ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी⁄ विेकलांग – 45 % के साथ स्नातक होना अनिवार्य है
आवेदन शुल्क –
- 700 रू० सामान्य एवं ओबीसी वर्ग हेतु
- 500 रू० एससी⁄एसटी वर्ग हेतु
- 200 रू० विकलांग वर्ग हेतु
आयु –
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष
- अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- एससी/ एसटी/ ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की सामान्य छूट होगी।
कॉलेज फीस –
- शासकीय कॉलेज में हेतु 10‚200 रू०
- प्राईवेट कॉलेज में हेतु 41 हजार रू०
- Registration
- Pay Registration Fee
- Fill Complete Registration Form
- Upload Scanned Photo & Signature
- Download Complete Application Form
Choice Filling & Fees सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ –30-12-2024
- आवेदन की अंतिम तिथि – 14-01-2024
आवेदन फीस कॉलेज च्वाईस फिलिग की – 5000 रू०