इंडिया में सोलर सेक्टर तेजी से ग्रोथ करने वालेक्षेत्रो में होगा‚ सोलर क्षेत्र में बिजनेश एवं नौकरी की संभावनाओ को देखते हुये भारत सरकार Surya Mitra Skill Development Program के अंन्तर्गत 50000 लाेगो को सूर्य मित्र बनाने का लक्ष्य रखा।
Surya Mitra Skill Development Program की अवधी 90 दिन की है‚ मित्रो यह एक आवासीय प्रशिक्षण है।
Surya Mitra Skill Development Program की अवधी 90 दिन की है‚ मित्रो यह एक आवासीय प्रशिक्षण है।
जिसमे भोजन‚ आवास को मिलाकी बिलकुल फ्री है। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ साेलर एनर्जी ने देश भर में अनेक संस्थानो को अधिकृत किया है। जिसमें संस्था का नाम एवं मोबाईल नं विज्ञापन में प्रकाशित है।
योग्यता – आईटीआई या पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होल्डर
आयु – अभ्यार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष से कम न हो
प्रशिक्षण एवं फायदा – ट्रेनिग के बाद प्रशिक्षण अभ्यार्थी सारकार के साथ सोलर चैनल पार्टनर बनकर भी कमाई कर सकता है‚ इस कार्यक्रम में मेटेनेंस‚ इंस्टालेशन‚ ऑपरेशन की ट्रेनिग भी दी जायेगी जिसके फलस्वरूप अभ्यार्थी देश–विदेश में सोलर प्लांट लगा रही कंपनियो में नौकरी कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिये NISE की साइड का अवलोकन करें।

