Central Teacher Eligibility Test CTET 2018
योग्यता – सी०टी०ई०टी० 2018 शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन।
प्राथमिक स्तर हेतु – कक्षा I से V तक
- जो उम्मीदवार साटेट प्रवेश परीक्षा देना चहाते हैं उनके सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंकों हों और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों अथवा उत्तीर्ण हों ।
- या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 45% अंकों हो साथ ही एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों या उत्तीर्ण हो ।
- या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हों और साथ ही 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
- या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हो और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या फिर उत्तीर्ण हो।
- या तो अम्मीदवार स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु – कक्षा Vi से VIII तक
- जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के लिए सीटेट प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं वे स्नातक हों ओैर साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हों।
- या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और साथ ही एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हो या उत्तीर्ण हों।
- या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 45% अंक हों और इस संबंध में एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार समय-समय पर जारी एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हों या उत्तीर्ण।
- या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
- या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक हो और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
- या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।
परीक्षा शुल्क –700 रू़ सामान्य एवं ओबीसी तथा 350 रू़ एससी⁄एसटी (सिंगल पेपर के लिये)
1200 रू़ सामान्य एवं ओबीसी तथा 600 रू़ एससी⁄एसटी (दोनो पेपर के लिये)
अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2018 ऑनलाईन फोर्म संसोधन– 06 से 09 सितम्बर 2018
परीक्षा तिथि – सितम्बर 2018
परीक्षा तिथि – सितम्बर 2018

