MP High School Super TET Bharti 2023
MP TET Uchch Madhyamik Shikshak Recruitment 2023
मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक के 8,720 पदों पर भर्ती
शिक्षक पात्रता परीक्षा संविदा वर्ग –1 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MPESB जिसे पहले व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड PEB नाम दिया गया था, नहाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा MP HSTET की अधिसूचना जारी की है। Total Post 8720 वे सभी उम्मीदवार जो MP Samvida Varg 01 (High School) TET वर्ग I परीक्षा 2023 में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे ऑनलाइन दिनॉक 18-05-2023 से 201-06-2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 नियम पुस्तिका में आयु सीमा, पाठ्यक्रम, पद, चयन प्रक्रिया, वेतनमान से संबंधित जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
- उच्च माध्यमिक संविदा वर्ग –01
- 8720
- स्नाकोत्तर (एमए‚ एमकॉम‚ एमएससी) संबंधित विषय के साथ Second Division में उत्तीर्ण
- BEd पास
अथवा
- अंतिम वर्ष 2023 में अध्यनरत BEd अभ्यार्थी भी आवेदन करने के पात्र होगे।
- 21 से 40 वर्ष
- आयु में छूट – ओंबीसी‚ एससी‚ एसटी एवं समस्त महिला वर्ग – 45 वर्ष
- Atithi Shikshak :
- विकलांगजन – 10 वर्ष की छूट
- आयु की गणना – 01-01-2023 से
वेतन –
- 36200+ महगाई भत्ता
- Balaghat, Betul, Bhopal, Chindwara, Gwalior, Indore, Jabalpur, Katni, Khandwa, Mandsaur, Neemach, Ratlam, Rewa, Sagar, Satna, Sidhi & Ujjain
- 560 रू0 : सामान्य वर्ग /EWS
- 310 रू0 : एससी⁄एसटी व ओबीसी वर्ग
- प्रत्येक प्रश्न 01 नम्बंर का होगा एवं प्रति 04 प्रश्नो के गलत उत्तर देन पर 01 अंक काटा जावेगा।
- परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे एवं कुल प्रश्नो की संख्या 150 होगी एवं भाग (B) में 120 प्रश्न होगे।
- प्रश्न–पत्र दो भागो में होगा – भाग (A) एवं भाग (B)
ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि – 18-05-2023
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि: 01-06-2023
- आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि:
- परीक्षा तिथि प्रारंभ: 02-08-2023
- एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से पहले
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- म०प्र० रोजगार पंजियन
- रोजगार पंजियन की साइट को अपडेट कर दिया गया है‚ जिसमें आपका नाम एवं जन्म तिथि समग्र आई०डी० के डाटा के अनुसार ले लिया जायेगा। अतः अभ्यार्थी रोजगार पंजियन कराने से पहले अपनी समग्र आई०डी० को जरूर चैक कर लेवे।
- रोजगार पंजियन के लिय क्लिक करें
- ब्यापम प्रोफाईल (PEB) : नई प्रोफाईल बनाने के लिये क्लिक करें।
- जाति प्रमाण–पत्र (केवल SC/ST/ OBC एवं EWS अभ्यार्थियो हेतु)
- एक फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद कलर का हो एवं फोटो पर अभ्यार्थी का नाम तथा फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
- आधार कार्ड – ब्यापम प्रोफाईल E-Kyc के लिये
- कोई भी एक आई डी प्रूफ – जैसे- पेनकार्ड‚ ड्राईविग लाईसेन्स‚ वोटर कार्ड‚ आधार कार्ड आदि।
- जन्म प्रमाण–पत्र के लिये 10 वीं अथवा 12वीं अथवा 08 वीं की अंक सूची