Ads Area

FCI AG-III 5043 Post Recruitment 2022

Food Corporation of India (FCI) AG-III Recruitment 2022

FCI AG-III भर्ती 2022: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने जेई सिविल ,जेई इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग ,स्टेनो ग्रेड- II .एजी-III (सामान्य) एजी-III (लेखा)  एजी-III (तकनीकी)  एजी-III (डिपो) एजी-III (हिंदी) के 5043 पदो की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है। वे समस्त उम्मीदवार जो FCI AG-III  में आवेदन करना चाहते है और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं। वे निर्धारित अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते है।

पद संख्या का विवरण – 
  • FCI AG-III कुल पद संख्या – 5043

Post Name

North Zone

South Zone

West Zone

East Zone

N-E Zone

JE Civil

22

5

5

7

9

JE Electrical Mechanical Engineering

8

2

2

3

Steno Grade-II

43

8

9

8

5

AG-III (General)

463

155

92

185

53

AG-III (Accounts)

142

107

45

72

40

AG-III (Technical)

611

257

296

194

48

AG-III (Depot)

1063

435

258

283

15

AG-III (Hindi)

36

22

6

17

12

Total

2388

989

713

768

185


पद एवं आयु का विवरण – 

पद का नाम

आयु

JE Civil

28 Years

JE Electrical & Mechanical Engineering

28 Years

Steno Grade-II

25 Years

AG-III (General)

27 Years

AG-III (Accounts)

27 Years

AG-III (Technical)

27 Years

AG-III (Depot)

27 Years

AG-III (Hindi)

28 Years


पदो की योग्यता –

जेई सिविल: 
  • सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ।।अथवा।। 01 वर्ष के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 
जेई इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री  ।।अथवा।। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ।।अथवा।। 01 साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ।।अथवा।। 01 वर्ष के अनुभव के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
स्टेनो ग्रेड- II: 
  • अंग्रेजी टाइपिंग और शॉर्टहैंड में क्रमशः 40 WPM और 80 WPM की गति के साथ एवं स्नातक 
एजी-III (सामान्य): 
  •  किसी भी विषय में स्नातक 
एजी-III (लेखा): 
  • कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ BCOM
एजी-III (तकनीकी): 
  • कृषि में बीएससी ।।अथवा।। निम्नलिखित में से किसी भी विषय के साथ बीएससी: वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / जैव-प्रौद्योगिकी / जैव-रसायन विज्ञान / सूक्ष्म जीव विज्ञान / खाद्य विज्ञान या खाद्य विज्ञान / खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी / कृषि इंजीनियरिंग / जैव-प्रौद्योगिकी में बीई / बी.टेक। कंप्यूटर के उपयोग में प्रवीणता। 
एजी-III (डिपो)
  • कंप्यूटर के उपयोग में प्रवीणता के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। 
एजी-III (हिंदी): 
  • मुख्य विषय के रूप में हिंदी के साथ डिग्री। अंग्रेजी में प्रवीणता विशेष रूप से अनुवाद के उद्देश्य के लिए। अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स और कम से कम एक वर्ष की अवधि का इसके विपरीत। इस तथ्य को देखते हुए कि सहायक ग्रेड- III (हिंदी) का प्रमुख कार्य अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद होगा और इसके विपरीत, हिंदी टंकण के लिए कौशल का होना भी आवश्यक होगा। इसका आकलन करने के लिए परिवीक्षा अवधि के दौरान 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टंकण का परीक्षण किया जाएगा। परिवीक्षा की पुष्टि निर्धारित टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार के अधीन होगी।

वेतन –
  •  Rs. 34000 – Rs. 103400/- रू०

आयु में छूट – 
  • ओबीसी – 03  
  • एससी⁄ एसटी – 05  
  • विकलांग को 10 वर्ष की छूट 

आवेदन शुल्क – 
  • सामान्य/OBC: 500/- रू० 
  • समस्त महिला वर्ग ⁄ एससी ⁄एसटी⁄ दिव्यांग: निःशुल्क 

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 06/09/2022 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/10/2022


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad