Ads Area

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24



KVS Admission Online Form 2023 for Class 1

प्रवेश – 
  • केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 एवं कक्षा 2 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 2023
केंद्रीय विद्यालय ने जारी किया नोटिस, एडमिशन से संबंधित जानकारी – 

Kendriya Vidyalaya Admission  2023-: केंद्रीय विद्यालय के सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 मार्च सुबह 10:00 बजे से शुरू कर दी गई है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2023 शाम 7:00 बजे तक रहेगी।

KVS Admission Class 1st Online Registration KVS Admission 2023 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की वेटलिस्ट एवं प्रोविजनल सिलेक्टेड लिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के दाखिले की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू से आरंभ की जाएगी। KVS Admission Eligibility Criteria 2023 के अनुसार केंद्र विद्यालय कक्षा 1 में दाखिला पाने हेतु बालक एवं बालिकाओं की उम्र 6 साल होनी चाहिए। बता दें कि अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले हेतु एक ही बार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे एक से अधिक बार फॉर्म सबमिशन करने की स्थिति में केवल अंतिम सबमिट किए गए फॉर्म को ही मान्य माना जाएगा।

KVS Class 2nd Admission Online Process Admission 2023 केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षा दूसरी में प्रवेश पाने हेतु बच्चे के माता-पिता 3 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। केवीएस में कक्षा दूसरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक चलेगी। कक्षा दूसरी के लिए पंजीकरण तभी मान्य होगा जब भर्ती हेतु रिक्तियां मौजूद होंगी। माता-पिता केवीएस की कक्षा पहली एवं दूसरी में बच्चों को दाखिला दिलाने हेतु पंजीकरण करते समय यह ध्यान रखें कि अगर पंजीकरण के समय उनकी ओर से किसी भी प्रकार की गलत जानकारी दी जाती है, तो उस स्थिति में विद्यार्थी का पंजीकरण अमान्य माना जाएगा एवं दाखिला निरस्त किया जा सकता है।

आयु –  
  • आयु की गणना 31 मार्च  2023 से

Class

Age as on 31st 2023

I

6 years but less than 08 years

II

7 years but less than 09 years

III

7 years but less than 09 years

IV

8 years but less than 10 years

V

9 years but less than 11 years

VI

10 years but less than 12 years

VII

11 years but less than 13 years of age

VIII

12 years but less than 14 years of age

IX

13 years but less than 15 years of age

X

14 years but less than 16 years of age



आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • Events Dates Online Registration 27.03.2023 
  • Last date of Registration 17.04.2023 7:00 PM 
  • Select and Waitlist of Registered Candidates
  1. 1st list on 20.04.2023, 
  2. 2nd list on 28.04.2023 
  3. 3rd list on 04.05.2023

आवश्यक दस्तावेज – 
  • भारतीय सिम कार्ड वाला एक मान्य मोबाइल नंबर, 
  • डिजिटल फोटोग्राफ या फोटो का स्कैन ( अधिकतम 256KB साइज का JPG फ़ाइल)
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का स्कैन (अधिकतम 256KB का JPEG या PDF फ़ाइल)
  • सरकार द्वारा जारी ई डबल्यू एस /बी पी एल प्रमाण पत्र का विवरण यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर/ गरीबी रेखा के नीचे ( ई डबल्यू एस /बी पी एल ) वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad