Ads Area

No title

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक अधिसूचना के माध्यम से आधिकारिक भर्ती की घोषणा की। क्लर्क कैडर के तहत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 8904 पदों  पर भर्ती 2019
पद का नाम – क्लर्क जूनियर एसोसिएट
पदो की संख्या – 8904
योग्यता – स्नातक (BA/BCOM/BSC/BE/BCA/समकक्ष)
जो अभ्यार्थी जो अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि, यदि अनंतिम रूप से चयनित हैं, तो उन्हें 31 अगस्त, 2019 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
आयु – 20 से 28 वर्ष (आयु की गणना – 01 ⁄04 ⁄2019 से)
          आयु में छूट – शासन के नियमानुसार
फीस – 750 रू० सामान्य⁄ओबीसी
           125 रू० एससी⁄एाटी एवं विकलांगजन
ऑानलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03 मई 2019
परीक्षा तिथि – जून 2019 

विज्ञापन के लिये क्लिक करें।
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad