सत्र 2019-20 में एन.सी.टी.ई. के पाठ्यक्रमों - बी.एड., एम.एड., बी.पी एड, एम.पी.एड., बी.एड.-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय), बी.ए.बी.एड., बी.एस.सी.-बी.एड. एवं बी.एल.एड. में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग के प्रथम एवं अन्य चरण के पंजीयन (Registration) व अन्य गतिविधि के लिए एवं विस्तृत जानकारी / समय सारिणी के लिए विभाग की वेबसाइट देखें। छात्रों को पंजीयन उपरांत चॉइस फिलिंग करना आवश्यक है तत्पश्चात नजदीकी सहायता केंद्रों (हेल्प सेण्टर सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध) पर दस्तावेजों का सत्यापन कराना आवश्यक है। योग्यता – स्नातक (बीए‚बीकॉम‚बीएससी‚ बीई‚ बीसीए) 50 % अंको के साथ (ओबीसी एवं सामान्य) एवं45 % अंको के साथ (एससी‚ एसटी) Fees : 250 Rs GEN/OBC, 125 Rs SC/ST Registration & 50 RS Choice Filling