Ads Area

MP DELED/DEd/BED College Admission 2024 (4th Round)

शासकीय एवं प्राईवेट DEd कॉलेज प्रवेश 2024

डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन (DELEd) पूर्व प्रचलित नाम DEd प्रवेश 2024

    MP DELED/DEd ADMISSION 2024 के लिए कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है, उम्मीदवारों को प्रवेश मेरिट के अनुसार दिया जायेगा। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर जारी की जाएगी। एमपी डीएलएड 2024 के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास 12th होना चाहिए। एमपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in हैं।


    जिन उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता में सबसे अच्छे अंक होंगे उन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट की सूची में सबसे ऊपर रखा जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

पाठ्यक्रम का नाम – डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन (DELEd)
MP D.El.Ed हेतु योग्यता – 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
  • एसटी / एससी और विकलांग उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
पाठ्यक्रम का नाम – Bed
MP BE.d हेतु योग्यता – 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Graduation
पाठ्यक्रम का नाम Med
MP MEd हेतु योग्यता – 
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से BEd

आयु– 
  • अभ्यार्थी की आयु 17 वर्ष से कम नही होना चाहिये।
  • अधिकतम की कोई बाध्यता नही है।

एमपी डीएलएड/BED/MED आवेदन शुल्क –
  • रजिस्ट्रेशन फीस – 50 रु० 
  • चॉइस फिलिंग फीस – 100 रु० 
  • फॉर्म करेक्शन फीस – 50 रु०
एमपी डीएलएड 2023 आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • 4th  ROUND डीएलएड आवेदन प्रारंभ तिथि – 29-08-2024
  • 4th  ROUND डीएलएड आवेदन की आखिरी तिथि – 01-09-2024


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad