दिल्ली अधिनस्थ चयन बोर्ड (DSSSB) में सहायक शिक्षक एवं जूनियर इंजीनियर के 982 पदो पर आवेदन
1– पदो के नाम – सहायक शिक्षक (प्राथमिक एवं नर्सरी)
पद की संख्या – 778
पद हेतु योग्यता –
आवेदन प्रारंभ – 16 सितम्बर 2019 LINK ACTIVE 16 SEP. 2019
अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2019
विज्ञापन डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे।
फोर्म भरने के लिये क्लिक करे।
पद हेतु योग्यता –
- 12 या इंटरमीडिएट
- दो साल का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स / एलिमेंटरी टीचर एजुकेशन कोर्स / जूनियर बेसिक ट्रेनिंग या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा के समकक्ष या स्नातक।
- माध्यमिक स्तर पर हिंदी एक विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- सेकेंडरी या सीनियर सेकेंडरी लेवल पर एक विषय अंग्रेजी के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवारों के पास योग्य CTET होना चाहिए।
आयु – 18 से 30 वर्ष (आयु की गणना – 15⁄ 10⁄ 2019 से)
आयु में छूट – एससी⁄एसटी 05‚ ओबीसी –03 तथा विकलांगजन 10 वर्ष की छूट
परीक्षा फीस – 100 रू० सामान्य एवं ओबीसी पुरूष
तथा समस्त महिला संवर्ग⁄ एससी⁄ एसटी⁄ विकलांगजन कोई शुल्क नही है।
2– पदो के नाम – जूनियर इंजीनियर
पद की संख्या – 204
पद हेतु योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में सिविल डिग्री या
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
वेतनमान– 9300 – 34800/- रुपये ग्रेड पे 4200 / – रू०
पद हेतु योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में सिविल डिग्री या
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
वेतनमान– 9300 – 34800/- रुपये ग्रेड पे 4200 / – रू०
आयु – 18 से 27 वर्ष (आयु की गणना – 15⁄ 10⁄ 2019 से)
आयु में छूट – एससी⁄एसटी 05‚ ओबीयी –03 तथा विकलांगजन 10 वर्ष की छूट
आवेदन प्रारंभ – 16 सितम्बर 2019 LINK ACTIVE 16 SEP. 2019
अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2019
विज्ञापन डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे।
फोर्म भरने के लिये क्लिक करे।