Indian Army 36 Field Ammunition Depot Recruitment 2022
36 FIELD AMMUNITION DEPOT PIN-900484 C/O 56 APO
भारतीय सेना ने सामग्री सहायक, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (माली), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसमे कुल रिक्त पदो की संख्या 174 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना भरा हुआ आवेदन पत्र रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर भेज सकते हैं (अंतिम तिथि – 21 जून 2022), अधिक जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।
Category |
Post |
Tradesman
Mate |
150 |
LDC |
03 |
Material
Assistant |
03 |
MTS |
03 |
Fireman |
14 |
Draughtman |
01 |
Total |
174 |
योग्यता –
- ट्रेड मैन मैट – 10 वीं पास एवं दौड 1.5 KM 06 मिनिट में
- फायर मैन – 10 वीं पास एवं दौड 1.5 KM 06 मिनिट में
- मल्टी टॉस्किग स्टाफ – 10 वीं पास एवं 01 वर्षीय अनुभव
- LDC – 12 वीं पास एवं कम्प्यूटर पर टायपिंग का ज्ञान
- Material Assistant – स्नातक अथवा सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा
आयु –
- 18 से 25 वर्ष
- आयु में छूट – ओबीसी – 03 तथा एससी⁄एसटी – 05 वर्ष की छूट
- 18000-56900/- Per Month
आवेदन कैसे करें–
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण –पत्र फोटोकॉपी स्व प्रमाणित
- जन्म प्रमाण–पत्र (10वीं) प्रमाण –पत्र फोटोकॉपी स्व प्रमाणित
- जाति प्रमाण –पत्र(यदि लागू हो तो)
- दो अतिरिक्त पासपोर्ट आकार के फोटो
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
- एक स्वयं को पता लिखा लिफाफा जिस पर 25/- रुपये के डाक टिकट लगाये।
- पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- लिफाफे के उपर लिखे – “Application for the post of _ Category_”
आवेदन भेंजने का पता –
- To, 36 Fd Amn Depot PIN-900484, C/o 56 APO
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन पत्र भर कर भेजने की अंतिम तिथि – 21 जून 2022