मित्रो शीघ्र ही व्यापम (PEB) आपना परीक्षा कलेण्डर 2020 जारी करने वाली है‚ जिसमे MP पुलिस (कान्टेबल एवं एसई)‚ महिला परीवेक्षक‚ लेवर इन्स्पेक्टर‚ सहायक ग्रेड –01‚ 02 एवं 03‚ संविदा शिक्षक वर्ग 03 की घोषणा होगी। सभी 12 विभाग बना रहे रिक्त सीटो की रिपोर्ट‚ इसके अतिरिक्त एपी पटवारी भी शामिल है।