UPSC NDA II Online Form 2024
NDA -II : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में National Defence Academy (NDA -II) 2024 पदो हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करता है। जिसमे आर्मी विंग पद हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा (किसी भी विषय से) उत्तीर्ण/अपीयरिंग एवं वायु सेना और नौसेना विंग पद हेतु भौतिकी और गणित विषयों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण / अपीयरिंग होना चाहिये।
पद का नाम – NDA -II
पदो की संख्या –
- Army - 208
- Navy- 42
- Air Force- 120
- Naval Academy-30
- Total -400
योग्यता –
- Army Wing : Passed /Appearing 12th Exam in Any Recognized Board in India.
- For Airforce & Naval Wing : Passed /Appearing 12th Exam with Physics & Math Subjects
– अथवा –
- 2024 में 12 वीं में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते है।
आवेदन परीक्षा शुल्क –
- 100 रू़ (सामान्य⁄ओबीसी)
- एससी⁄एसटी कोई शुल्क नही
UPSC NDA -II हेतु आयु –
- Only Unmarried Male/Female candidates2 nd January, 2006 and not later than 1st January, 2009
परीक्षा शहर –
- भोपाल‚ इलाहाबाद‚ दिल्ली‚ नागपुर‚ कोलकत्ता‚ रायपुर‚ चंदीगढ एवं और भी।
चयन प्रक्रिया:
- चयन लिखित परीक्षा, मनोवैज्ञानिक अभिरुचि परीक्षण, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व परीक्षण और SSB साक्षात्कार के आधार पर चयनित सफल उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती किया जाएगा।
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 15 MAY 2024
- ऑनलाईन आवेदन करेन की अंतिम तिथि – 04 JUNE 2024
- परीक्षा तिथि – 01 सितम्बर 2024