Embarkation HQ Group 'C' Kolkata Group 'C' Post Recruitment 2022
Embarkation HQ Kolkata, रक्षा मंत्रालय में विभिन्न पदों पर Group 'C' में 13 पदो की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित पते पर भेजकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। Embarkation HQ Kolkata से संबंधित विवरण जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन करें, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।
शैक्षणिक योग्यता एवं पदो का विवरण –
पद का नाम |
पदो की संख्या |
योग्यता |
Tally Clerk |
2 (UR-1,
OBC ESM-1) |
12th पास |
MTS (Watchman) |
4 (UR-1,
ST-1, SC-1, OBC-1) |
10th पास |
MTS (Safaiwala) |
3 (UR-2, OBC-1) |
10th पास |
Cook |
3 (UR-2,
OBC-1) |
10th पास |
House Keeper |
1 (OBC-1) |
10th पास |
आयु – (आयु की गणना – 25 फरवरी 2022 से )
- समस्त पदो हेतु योग्यता 18-25 वर्ष
- Age Relaxation – OBC 03 तथा एससी⁄एसटी – 05 वर्ष की छूट
परीक्षा शुल्क –
- किसी भी संवर्ग को कोई शुल्क नही है।
चयन प्रक्रिया –
- Written Exam‚ Practical/ Skill Test‚ Document Verification & Medical Exam
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑफलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 05 फरवरी 2022
- ऑफलाईन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 25 फरवरी 2022
आवेदन कैसे करें एवं किस पते पर भेजे –
- आवेदन के साथ 10 वीं अंक प्रमाण पत्र‚ जाति प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)‚ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र‚ दो स्वयं के पते वाले लिफाफों पर 5/- रुपये का डाक टिकट चिपका‚ दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो।
- लिफाफे के उपर लिखे – Application for the Post of ……. Category ……….“
- “Commandant, Embarkation Headquarters, 246, AJC Bose Road, Alipore, Kolkata- 700027“ पर 25 फरवरी 2022 तक भेजे।