Ads Area

MP Farmar E-Uparjan Slot Booking 2022


मध्यप्रदेश किसानों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, गेहूं उपार्जन, स्लॉट बुकिंग और खरीदी पर जाने नवीन दिशा निर्देश

मध्य प्रदेश में 28 मार्च से गेहूं उपार्जन शुरू होने जा रहा है. इस बार किसानों को उपार्जन केंद्रे में फसल ले जाने से पहले स्लॉट लेना होगा. बिना स्लॉट के गेहूं खरीदी नहीं की जाएगी. हालांकि पहले की तरह मैसेज की सुविधा शुरू रहेगी. किसान चाहें को SMS आने के बाद भी अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र पहुंच सकते हैं।

शुरू हो गई है बुकिंग किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा 23 मार्च से शुरू हो गई है. स्लॉट बुक होने पर किसान को उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा और विक्रय की तारीख सम्बंधित जानकारी SMS के माध्यम से दे दी जाएगी. एक बार स्लॉट बुक होने के बाद उसकी वैधता अगले तीन कार्य दिवस तक रहेगी।

स्लॉट करते समय इन बातों का रखें ध्यान - ऑनलाइन स्लॉट बुक कते समय अपना मोबाईल साथ में रखें - गेहूं की फसल खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक होगी और इसी समय का स्लॉट मिलेगा - स्लॉट बुक होने के बाद उसकी वैधता 3 खरीदी कार्य दिवस तक होगी - उपार्जन केंद्र की तौल क्षमता पूरी होने के बाद रिक्त क्षमता वाले दिन स्लॉट बुक कराना होगा - किसान सुविधा के लिए इस जानकारी का प्रिंट भी निकालवा सकते हैं - एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद केंद्र बदलने की सुविधा नहीं होगी।

गेहूं खरीदी – मध्य प्रदेश में अलग-अलग संभागों में अलग-अलग समय पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी. 28 मार्च से 10 मई तक- इंदौर और उज्जैन संभाग के केंद्रों में उपार्जन कार्य चलेगा, जबकि नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक किसानों से गेहूं खरीदा जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad