National Means Cum Merit Scholarship 2023
कक्षा 8वी में अध्यनरत छात्रों के लिए
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा हर साल गरीब परिवार के बच्चों को माध्यमिक शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु NMMS छात्रवृत्ति को दिया जाता है। nmms स्कॉलरशिप कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। अशिक्षा को समाप्त करना। इस योजना में सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।
राष्ट्रीय मीन्स-कम -छात्रवृति (NMMS) क्या है ?
आर्थिक रूप कमजोर छात्रों को अपनी आर्थिक तंगी की कारण कई बार अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित होना पड़ता है। सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत है उन छात्रों को माध्यमिक शिक्षा को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NMMS Scholarship को शुरू किया गया है ताकि वंचित गरीब बच्चों को माध्यमिक और उच्च शिक्षा दी जा सके।
- संचालित – केंद्र द्वारा योजना का संचालन वर्ष 2008 से
- लाभार्थी – कक्षा 8 के विद्यार्थी
- उद्देश्य – माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
- धनराशि जो प्रदान की जावेगी – 1000 प्रतिमाह (4 साल के लिए)
- चयन – परीक्षा द्वारा
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन आवेदन द्धारा
- छात्र⁄ छात्रा की आयु – 18 वर्ष से कम
NMMS SCHOLARSHIP के लिए पात्रता क्या है ?
- आवेदनकर्ता म०प्र० का मूल निवासी होना चाहिए।
- आयोजित परीक्षा में विद्यार्थी का उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- NMMS छात्रवृति के लिए online आवेदन करने वाले विद्यार्थी के कक्षा 7 में कम से कम 50 प्रतिशत अंक का होना अनिवार्य है।
- परिवारिक सालाना आय 1.50 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
- यदि छात्र अपनी छात्रवृति को उच्च माध्यमिक स्कूल में जारी रखना चाहता है तो इसके लिए अभ्यर्थी के कक्षा 10 में कम से कम 60 % तक के अंकों का होना आवश्यक है।
- इसी प्रकार कक्षा 12वी में छात्रवृति को जारी रखने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 11वी में 50 प्रतिशत से ऊपर अंक होने चाहिए आरक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को इसमें 5 % की छूट है।
छात्रवृत्ति द्धारा प्रदान की जावे वाली प्रोत्साहन राशि ?
- हर महीने -1000 रुपए
- सालाना 12000 रुपए (कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए कुल – 48000 रुपए)
परीक्षा का सिलेबस –
- विज्ञान
- सामाजिक विज्ञान
- अंग्रेजी
- हिंदी
- गणित
- मानसिक योग्यता (मानसिक योग्यता में -सादृश्यता ,वर्गीकरण,छिपे हुए आंकड़े ,पैटर्न धारणा ,संख्यात्मक श्रृंखला आदि प्रश्न आते हैं)
आवेदन शुल्क –
- किसी भी छात्र⁄ छात्रा को कोई शुल्क नही है।
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 12/09/2022
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 30/09/2022
- Exam Date - 06/11/2022
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।