Federal Bank Bankman Recruitment 2022
फेडरल बैंक, भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। Federal Bank में Bankman (बैंकमैन) पद के लिए उन उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है जो बैंकमैन पद के लिए निर्धारित पात्रता‚ योग्यता रखते है। अतः वे अभ्यार्थी जो फेडरल बैंक में बैकमैन के पद हेतु आवेदन करना चाहते है‚ वे 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
पद का नाम –
- Bankman (बैंकमैन)
बैंकमैन पद हेतु शैक्षणिक योग्यता –
- 12 वीं पास
पदो की संख्या –
- समस्त भारत (All Over India) में बैंकमैन पद हेतु
- आवेदन उसी राज्य में आवेदन कर सकता है‚ जिस राज्य का निवासी है।
बैंकमैन पद के लिये आयु –
- उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग – आयु 01.01.2002 से 01.01.2004 तक
- एससी⁄एसटी – आयु 01.01.1997 और 01.01.2004 तक
नौकरी हेतु स्थान –
- अभ्यार्थी के निवास–प्रमाण में अंकित जिले के 20 कि०मी० के दायरे में
Federal Bank Bankman वेतन –
- 14500 रू० से 28145 रू० तक
- चयनित उम्मीदवार डीए, एचआरए, स्वास्थ्य बीमा की पात्रता लागू
परीक्षा शुल्क –
- सामान्य⁄ओबीसी – 250 रू०
- एससी⁄एसटी – 50 रू०
सिलेबस –
- Basic Mathematics
- Reasoning
- Basic English
- Basic Computer Knowledge
- कुल समय – 90 मिनिट कुल प्रश्न – 60
आवेदन संम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2022
विस्तृत जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।