RRB CR Railway Trade Apprentice Recruitment 2024
RRB CR Apprentice 2424 Post Bharti 2024 : साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार जो CR Railway Trade Apprentice Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते है‚ वे दिनॉक 15-08-2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16-07-2024 से शुरू की जा चुकी है।
✍ Central Region रेलवे ट्रेड अपरेंटिस रिक्ति 2024 की घोषणा Central Regionलवे द्वारा की जाती है, जिसके लिए पद-वार रिक्ति वितरण नीचे सारणीबद्ध है।
पद का नाम –
- Railway CR (Central Region) Apprentice
पद का नाम –
- 2424
योग्यता –
- 10 वीं कक्षा की परीक्षा एवं संबंधित क्षेत्र में ITI की होनी चाहिए‚ अन्य के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयु –
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
- आयु में छूट- SC / ST/ OBC / PWD उम्मीदवारों को आयु में छूट
- आयु की गणना 15 जुलाई 2024 से की जायेगी।
वेतन –
- 7000/- रू०
आवेदन शुल्क –
- सामान्य⁄ ओबीसी संवर्ग – 100 रू०
- समस्त महिला वर्ग एवं SC/ST वर्ग को कोई शुल्क नही है।
SECR Selection Process :
- Central Region रेलवे भर्ती 2022 के तहत Central Region ट्रेड अपरेंटिस के चयन आपके प्रमाण–पत्रो के अंकों मे आये मेरिट के आधार पर निर्धारित की जाएगी अर्थात ITI के बाद दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी।
✍ आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 16 जुलाई 2024
- ऑनलाईन आवेदन करेन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2024
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करे।