Ads Area

TCS Recruitment 2022

 

TCS Recruitment 2022-https://nextstep.tcs.com/campus/

    टाटा ग्रुप और INDIA की दिग्गज कंपनियों में एक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) की ओर से कैंपस डिजिटल हायरिंग 2022 (TCS Campus Digital Hiring) का आयोजन किया गया है। जिसमे अभ्यार्थी IT सेक्टर में नौकरी पा सके। 

        इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन एक सरल और एकल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसमें डायरेक्ट भर्ती आयोजित किया जाएगा. टीसीएस की ओर से इस ऑफर के तहत कैंपस डिजिटल हायरिंग पेश की गई है। इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ilp.support@tcs.com पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।टीसीएस कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि‚ हमें हमेशा बदलती दुनिया में सीखना चाहिए। ऐसे में हम अपने हर कर्मचारी को एक अवसर देते हैं ताकि वे अपने मौजूदा कौशल को बेहतर बना अपग्रेड कर सकें। 

शैक्षणिक योग्यता –

        जिन उम्मीदवारों ने साल 2019, 2020 या 2021 में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है, वे इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनके पास दसवीं, बारहवीं कक्षा, डिप्लोमा में से प्रत्येक में 'न्यूनतम कुल' (सभी सेमेस्टर में सभी विषय) 60% या 6 सीजीपीए हों। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech/M.E./M.Tech/MCA/M.Sc करने वाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।

आवेदन कैसे करें –

        उम्मीदवारों को पहले https://nextstep.tcs.com/campus/ पर टीसीएस नेक्स्ट स्टेप पोर्टल पर जाना होगा. होमपेज पर, उम्मीदवारों को टीसीएस ऑफ कैंपस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए अपनी आईडी बनानी होगी. रजिस्टर यूजर पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सकते हैं। 'अभी पंजीकरण करें' विकल्प पर क्लिक करें‚ अब आपको 'आईटी' श्रेणी चुननी होगी. अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें

किसी भी सहायता के लिए, टीसीएस हेल्पडेस्क टीम से संपर्क करें –

  • ईमेल आईडी: ilp.support@tcs.com  
  • टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800 209 3111 से मदद ले सकते हैं.
  • कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट-  https://nextstep.tcs.com/campus/ 


आवेदन करने के लिये नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad