Army Training Command Shimla LDC & MTS Recruitment 2022
मुख्यालय आर्मी ट्रेनिंग कमांड (सिविलियन रिकॉर्ड ऑफिस), शिमला : आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला 09 रिक्त पदों पर लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिये ऑफलाईन आवदेन मॉगे है। जिसकी प्रारंभ तिथि 14 मई 2022 एवं आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 09 जून 2022 है। वे समस्त अभ्यार्थी जो Army Training Command Shimla में आवेदन करना चाहते है एवं जो लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिये योग्यता रखते है‚ वे नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकलन करें।
पद का नाम –
- Lower Division Clerk (LDC)
- Multi Tasking Staff (MTS)
पदो की संख्या –
- LDC : 04
- MTS : 05
योग्यता–
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं एवं टाइपिंग स्पीड: कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) या 30 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) होना चाहिये।
- एमटीएस: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10 वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।
वेतन –
- LDC : 19,900-63,200/- रू०
- MTS : 18,000-56,900/- रू०
आयु –
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा: 25 वर्ष
- आयु की गणना : 09 जून 2022 से
- आयु में छूट– ओबीसी – 03 तथा एससी⁄एसटी – 05 वर्ष की छूट
आवेदन शुल्क–
- सामान्य, ओबीसी, EWS,एससी, एसटी कोई शुल्क नही है।
आवेदन कैसे करें–
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण –पत्र फोटोकॉपी स्व प्रमाणित
- जन्म प्रमाण–पत्र (10वीं) प्रमाण –पत्र फोटोकॉपी स्व प्रमाणित
- जाति प्रमाण –पत्र(यदि लागू हो तो)
- दो अतिरिक्त पासपोर्ट आकार के फोटो
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
- एक स्वयं को पता लिखा लिफाफा जिस पर 25/- रुपये के डाक टिकट लगाये।
- पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- लिफाफे के उपर लिखे – “Application for the post of _ Category_”
आवेदन भेंजने का पता –
To, Establishment Officer, Administrative Branch, HQ ARTRAC, Shimla – 171003 (HP)
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन पत्र भर कर भेजने की अंतिम तिथि – 09 जून 2022
आवेदन डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें।