India Post Office Gramin Dak Sevaks (GDS)as BPM/ABPM/ Dak Sevak
RESULT ACTIVE SOON
Indian Post Office Gramin Dak Sevaks Bharti 2024
Indian Post Office Gramin Dak Sevaks Bharti 2024
इंडिया पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक, जीडीएस के 44228 पदो की नई भर्ती की घोषणा कर दी है। जिसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा जिससे बेरोजगार युवाओ की रोजगार प्रदान किया जा सके। Indian Post Office Gramin Dak Sevaks (GDS) में अभ्यार्थी को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष रखा गई है। उक्त 35000 हजार पदो को ऑलइंडिया लेवल पर भरा जाना है। Online Form Start 15 July 2024 वे समस्त उम्मीदवार जो इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 मै आवेदन करना चाहते हैं और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते वे पूर्ण जानकारी के लिये आर्टीकल को पूरा पढे।
योग्यता –
- 10 वीं पास
पदो की संख्या–
- 44228
- अभ्यार्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये
- आयु में छूट –
- ओबीसी–03 वर्ष की छूट
- SC/ST –05 वर्ष की छूट
- विकलांगजन– 10 वर्ष की छूट
वेतन –
- BPM - 12,000/-रू०
- ABPM /DakSevak - 10,000/- रू०
परीक्षा शुल्क –
- सामान्य तथा ओबीसी – 100 रू०
- समस्त महिला वर्ग / SC / ST / PWD : कोई शुल्क नही है।
इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस चयन प्रक्रिया –
- 10 वीं में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर‚
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाॅ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 15-07-2024
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 05-08-2024
- Edit/Correction Window for Applicant : ACTIVE SOON
RESULT NEWS : Indian Post Office Gramin Dak Sevaks (GDS)
अभी जो 44228 पदो पर डाक सेवक की भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया है उस पर कुछ विषंगतिया है अगर आप गौर से देखे तो जो कट ऑफ जारी हुई है वो 10 वीं की मैरिट के प्रतिशत की पूरी -पूरी 100% है जबकि कही कही पर तो 10 वीं का प्रतिशत 102% दिखा रहा है जबकि कुल 10 वीं का प्रतिशत 100% ही होता है। मजाक तो तब बन गया जब कि नोर्थ रीजन में 10 वीं के 30% के छात्र का नाम भी लिस्ट में दिखा रहा है। जबकि हम जानते है कि 33% पासिग मार्क होते है जिसे भी नौकरी मिल गई। ऐसे मे देखना होगा कि विभाग अब लिस्ट में क्या संसोधन करती है और फर्जी अभ्यार्थियो को बाहर कर सही लिस्ट कब तक जारी करती है।
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।