Indian Army Agniveer Rally Online Form 2023
भारतीय सेना (Indian Army, Navy & Air Force) भर्ती 2022 : भारतीय सेना की नई भर्ती योजना का नाम ‘अग्निपथ’ रखा गया है। इसके तहत, सशस्त्र सेनाओं में (Indian Army, Navy & Air Force) भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। भारतीय सेनाओं का हिस्सा बनकर देशसेवा करना चाहते हैं तो तरीका बदल गया है। अब थलसेना, वायुसेना और नौसेना में युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी। मंगलवार को भारत सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ की घोषणा की।
आर्मी भर्ती की नई प्रक्रिया से निकले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सुरक्षा संबंध कैबिनेट समिति ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ‘हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी।’ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ के बारे में विस्तार से बताया। भर्ती की योग्यता, परीक्षा, साक्षात्कार से लेकर चयन और फिर ट्रेनिंग, नौकरी और वेतन-भत्ते व पेंशन से जुड़ी जानकारी भी दी गई। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया कितनी बदल गई है।
अग्निपथ योजना में नौकरी का सेवाकाल –
अग्निपथ योजना के लिये भर्ती होने वाले समस्त युवाओ को 04 वर्ष तक सेवाये देनी होगी। इसके पश्चात् 04 वर्ष पूर्ण हाने पर भर्ती में से 25 प्रतिशत को स्थायी नियुक्ति प्रदान की जायेगी तथा बाकी बचे हुये समस्त 75 प्रतिशत अभ्यार्थियो को एक भारी भरकम रकम देकर सेवा मुक्त कर दिया जायेगा। साथ ही अग्निपथ योजना में तीनो सेनाओ थलसेना, वायुसेना और नौसेना में युवाओं का बीमा 44 लाख का होगा।
पदो की संख्या – (प्रथम वर्ष)
- Indian Army – 40,000 Post
- Air Force – 3,500 Post
- Indian Navy – 3,000 Post
Agnipath Yojana योग्यता :
Group ‘C’ Posts :
- Constable – 10 वीं पास अथवा ITI
Group ‘B’ Posts :
- Sub Inspector – तीन वर्षीय पॉलीटेक्लनक डिप्लोमा in Auto Mobile / Mechanical / Auto Electrical Engineering
Agnipath Yojana हेतु आयु :
- न्यूनतम आयु: 17.5 वर्ष
- अधिकतम आयु: 23 वर्ष
- आयु में छूट शासन के नियमानुसार
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – संभवतः जुलाई ⁄ अगस्त से