UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test) Admit Card 2023
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वे समस्त उम्मीदवार जो UPSSSC PET 2023 ऑनलाइन फॉर्म की भर्ती में रुचि रखते हैं और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा कर सकते हैं। वे दिनॉक 30-08-2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलाकन करेे।
उत्तर प्रदेश राज्य में यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित वर्ष 2023-2024 में जो भी शासकीय नौकरी (सरकारी नौकरियां ) आयेगी, वे सभी नौकरियाॅ PET (Preliminary Eligibility Test) के माध्यम से भरा जावेगा अतः इस परीक्षा को पास करना अति आवश्यक होगा। योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना चाहिये।
परीक्षा का नाम –
- UPSSSC PET (Preliminary Eligibility Test)
- उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम 10 कक्षा (हाई स्कूल) पास
या
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कोई उच्च योग्यता जो अभ्यार्थी द्धारा प्राप्त की गई हो।
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 40 वर्ष
- आयु की गणना – 01 जुलाई 2023 से
- आयु में छूट – शासन के नियमानुसार
परीक्षा शुल्क –
- सामान्य / ओबीसी: 185/- रु0
- एससी / एसटी: 95/-रु0
- पीएच (विकलांगजन) : 25/- रु0
UPSSSC PET स्कोर कार्ड की वैधता–
- 01 वर्ष तक शासन द्धारा आयी प्रत्येक नौकरी तक
परीक्षा का सिलेबस–
- भारतीय इतिहास 5 अंक
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन 5 अंक
- भूगोल 5 अंक
- भारतीय अर्थव्यवस्था 5 अंक
- भारत का संविधान 5 अंक
- सामान्य विज्ञान 5 अंक
- प्रारंभिक अंकगणित 5 अंक
- सामान्य हिंदी 5 अंक
- तर्क शक्ती 5 अंक
परीक्षा का प्रकार –
- कुल प्रश्न : 100
- कुल अंक : 100
- परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग : 1 / 4
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 01-08-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-08-2023
- आवेदन संसोधन तिथि – 06-09-2023
- EXAM : 28-29 October 2023
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।