Ads Area

UPPCL Executive Assistant 1033 Post Recruitment 2022

 

UPPCL Executive Assistant  Recruitment 2022

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने Executive Assistant के 1033 पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वे उम्मीदवार यूपीपीसीएल में Assistant Engineer Trainee भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते है‚  वे नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करे।

पदो की संख्या – 1033

UR

416

EWS

103

OBC

278

SC

216

ST

20

Total Post

1033


पद का नाम – 
  • Executive Assistant

UPPCL AE हेतु योग्यता – 
  • किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री (BA/ BCOM/ BSC) AND
  • Hindi Typing @30 WPM Speed on Computer.

UPPCL AE हेतु आयु – 
  • AE Post : 21 to 40 Years
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार
  • आयु 01/01/2022

वेतनमान – 
  • 59500 रू० 7th Pay Matrix

फीस – 
  • सामान्य⁄ OBC/EWS ⁄ अन्य राज्य के अभ्यार्थी –1180 ⁄ –रू०
  • एससी⁄एसटी (केवल उ०प्र० के निवासी) – 826 ⁄ –रू०
  • PH (विकांगजन) – 12 ⁄ –रू०

परीक्षा शहर – 
  • प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर, बरेली लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ शहरों आदि

UPPCL Executive Assistant हेतु चयन प्रक्रिया ः 

प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या

सामान्य अध्ययन

25

तार्किक ज्ञान

45

सामान्य हिन्दी (12th  स्तर)

55

सामान्य अंग्रेजी (12th  स्तर)

55

कुल अंक

180


  • तृतीय भाग :- द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर हिन्दी व अंग्रेजी टंकण परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा।
  • प्रतिबन्ध यह होगा कि किन्ही भी परिस्थियों में आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष तीन गुने से कम नहीं होगी।
  • अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अग्रेजी टंकण हेतु कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टकण गति का निर्धारण किया जायेगा।
  • हिन्दी टंकण की परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 फॉन्ट में ली जायेगी।
  • चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात हिन्दी टकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
  • टंकण हेतु 20 अंक निर्धारित होगें। यह 20 अंक मात्र ऐसे अभ्यर्थियों को ही प्रदान किये जायेंगे जो हिन्दी टेकण में निर्धारित न्यूनतग 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ ही अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किये हों अन्यथा की स्थिति में कोई अंक प्रदान नहीं किया जायेगा
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 19-08- 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27-09-2022
  • परीक्षा तिथि – Oct. 2022




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad