Union Public Service Commission (UPSC) One Time Registration
UPSC OTR One Time Registration क्या है - Candidate को बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड करना नहीं पड़ेगा। बस एक बार OTR एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना है। UPSSSC Recruitment का विज्ञापन आने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है तब आपका सारा डाटा एप्लीकेशन फॉर्म फिल हो जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने की दृष्टि से, संघ लोक सेवा आयोग आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic पर 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' (OTR).
संघ लोक सेवा आयोग ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के फायदे –
- यह उम्मीदवारों के लिए काफी उपयोगी होगा क्योंकि यह न केवल उन्हें यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए उनके मूल व्यक्तिगत विवरण को फिर से भरने से बचाएगा, साथ ही उनके द्वारा अपने मूल व्यक्तिगत के रूप में गलत जानकारी प्रस्तुत करने की किसी भी संभावना को भी समाप्त कर देगा।
- विवरण उम्मीदवारों द्वारा स्वयं मान्य किया जाएगा। चूंकि ओटीआर में एक उम्मीदवार की लगभग 70% जानकारी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन पत्र में स्वतः ही भर जायेगी और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में समय भी कम लगेगा।
संघ लोक सेवा आयोग ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –
Registration
- Valid Email ID
- Valid Mobile No.
- Personal Details as per 10th Class Certificate
- Roll No. of 10th Class Certificate
Login
- Valid Email ID
- Valid Mobile No.
- Valid UPSC OTR ID
Verification
- Valid Email ID
- Valid Mobile No.
- Personal Details as per 10th Class Certificate
- Roll No. of 10th Class Certificate
Dashboard
- Apply for Examination
- Payment if Required
- Upload Photograph & Signature
- Upload Photo ID Document
आवेदन शुल्क –
- किसी भी संवर्ग को कोई शुल्क नही है।
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।