Ads Area

AMD 321 Post Admit Card 2022

Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research Recruitment 2022

AMD Recruitment 2022 – परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) ने ऑटोमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट फॉर एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च द्वारा कुल 321 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। एएमडी के तहत ट्रांसलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी गार्ड ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जानी है।  समस्त अभ्यार्थी जो परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) में आवेदन करना चाहते है वे दिनॉक  29 अक्टूबर 2022 से अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें

पद का नाम (Post Name) : 

  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)
  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO) 
  • सुरक्षा गार्ड (Security Guard)


पदो का विवरण : कुल पद –321

पद नाम

पद संख्या

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO)

9 (UR-5, OBC-2, EWS-2)

असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO)

38 (UR-15, SC-3, ST-3, OBC-14, EWS-3)

सुरक्षा गार्ड

274 (UR-162, SC-20, ST-28, EWS-18)


योग्यता (Educational Qualification) –

(1) जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) 

  • Masters Degree (MA) in Hindi/English, with English/Hindi as a main subject at degree level

(2) असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO) 
  • स्नातक (BA/ BCOM/ BSC/ BTECH/ BCA/ समकक्ष)
(3) सुरक्षा गार्ड (Security Guard)
  • 10 वीं कक्षा पास

आयु (Age) – 

  •  जेटीओ पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। और सिक्योरिटी गार्ड व असिस्टेंट सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
  • आयु की गणना 17 नवंबर 2022 के अनुसार की जाएगी। 
  • आयु में छूट – आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट


आवेदन शुल्क (Application Fee) – 

  • JTO & ASO – UR/ OBC EWS, : ₹ 200/- 
  • Security Guard UR/ OBC/ EWS: ₹ 100/- 
  • All Posts (SC/ ST/PH/ESM/ Female): ₹ 0/-


परीक्षा शहर– 

  • इंदौर‚ लखनउ‚ दिल्ली‚ जयपुर‚नागपुर‚ कोलकत्ता‚ मुबंई‚ बैगलोर‚ गुहाटी‚ राची एवं अन्य


सिलेक्शन प्रक्रिया – 

  • शारीरिक परीक्षण (एएसओ और सुरक्षा गार्ड के लिए) 
  • लिखित परीक्षा 
  • दस्तावेज़ सत्यापन 
  • चिकित्सा परीक्षण


आवेदन कैसे करे (How to Apply) –

  • सर्वप्रथम अपनी निर्धारित पात्रता की जांच कर ले।
  • उसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या ऑफिसियल वेबसाइट www.amd.gov.in पर जाएं।
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें। 
  • आवेदन पत्र मे सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


आवेदन सम्बंधि तिथियॉ (Important Dates) – 

प्रारंभ तिथि

29/10/2022

अंतिम तिथि

17/11/2022

Physical Test for ASO, & Security Guard

दिसंबर 2022

Written Exam Date for JTO & Security Guard

जनवरी 2023



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad