Ads Area

MP Shiksha Portal Student eKYC 2022

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग Student eKYC 2022-2023

Student eKYC on MP Shiksha Portal – मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले बालक एवं बालिकाओं के लिए आधार ई-केवाईसी (Student eKYC on Shiksha Portal) अनिवार्य है तथा योजनान्तर्गत समस्त छात्रवृत्तियों का भुगतान विद्यार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जायेगा। समग्र शिक्षा पोर्टल पर School में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आधार पर ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थियों का आधार ई-केवाईसी संबंधित विद्यार्थी द्वारा किया जाएगा। जो Aadhaar OTP या Biometric द्वारा किया जा सकता है। 

    वे सभी Student जो 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी Student के लिए आधार eKYC करवाना अनिवार्य है, ऐसे Student जो eKYC नहीं कराते हैं वह स्कॉलरशिप से वंचित रह जाएंगे 

Student eKYC कंप्लीट करने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है -

  • आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी 
  • मोबाइल नंबर. – मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य है क्योंकि ओटीपी आती है

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें :-

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें  

2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद अब आप मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल ओपन करें.

3. शिक्षा पोर्टल ओपन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर eKYC की बटन दिखाई देगी तो आप eKYC पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर सबसे पहले दिखाई देगा मोबाइल नंबर सत्यापित करें तो आप नीचे दिखाई दे रहे दोनों बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसे कैप्चा बॉक्स में डालें और उसके बाद OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें.

5. अब आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जाएगी तो आप कृपया ओटीपी दर्ज करें कि नीचे वाले बॉक्स में ओटीपी डालें और उसके बाद Submit OTP पर क्लिक करें.

6. अब यहां पर समग्र आईडी डालने को कहा जाएगा तो आपको जो भी Student है उस Student की सदस्य आईडी डालना है जो कि 9 अंकों की होती है, सदस्य आईडी डालने के बाद अब आप कैप्चा कोड डालें और उसके बाद विद्यार्थी की जानकारी देखें पर क्लिक करें.

7. अब आपको यहां पर समग्र के अनुसार विद्यार्थी की जानकारी दिखाई देगी तो आप यहां पर आधार eKYC करें पर क्लिक करें.

8. आप सबसे पहले एक टिकबॉक्स दिखाई देगा तो सबसे पहले टिकबॉक्स पर टिक लगा देना है और उसके बाद दोनों बॉक्स में Student का 12 अंकों का आधार नंबर डालना है, दोनों बॉक्स में आधार नंबर डालने के बाद अब आप OTP द्वारा eKYC करें पर क्लिक करें.

9. अब आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक आधार ओटीपी आ जाएगी तो अब आपको ऊपर जो चेकबॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें फिर से किस टिक लगा देना है और उसके बाद OTP के नीचे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर में आई ओटीपी डाल देना है और फिर Submit पर क्लिक करें.

10.  अब आपको यहां पर Student की आधार की बेसिक डीटेल्स दिखाई देगी और शिक्षा पोर्टल की भी Student की बेसिक डिटेल दिखाई देगी आप दोनों को आपस में मैच करके देख सकते हैं कि यहां कितनी जानकारी मैच हो रही है. 

11. अब आपको यहां पर थोड़ा सा नीचे इस कॉल करके आना है जिससे कि आपको एक चेक बॉक्स दिखाई देगा तो उसमें टिक लगा देना है और उसके बाद Complete E-KYC पर क्लिक करें.

12. अब आपको यहां पर एक राइट का निशान दिखाई देगा और उसी के नीचे लिखा होगा Your e-KYC has been successfully completed, Your application has been forwarded for Approval by Your School.

13. अब हमने सक्सेसफुली मध्य प्रदेश Shiksha Portal में Student केवाईसी कर लिए हैं. 14. अब आप Student को यह रिसीव निकाल कर दे सकते हैं जहां पर दिखाई दे रहा है कि केवाईसी कंप्लीट हो गई है.


Official Site : https://shikshaportal.mp.gov.in/

MP Shiksha Portal Student eKYC Click Here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad