MPHC Junior Judicial Assistant 40 Post Recruitment 2022
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ‚ जबलपुर में Junior Judicial Assistant 40 पदो की भर्ती के लिये ऑनलाईनआवेदन–पत्र आमंत्रित करता है। Junior Judicial Assistant पद की योग्यता– स्नातक+एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा+ CPCT है। आवेदन की अंतिम तिथि 23-12-2022 तक निर्धारित की गई है। वे समस्त अम्मीदवार जो MPHC Junior Judicial Assistant में आवेदन करना चाहते है वे पूर्एा जानकारी के लिये नीचे दी गई विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
पद का नाम –
- Junior Judicial Assistant
पदो की संख्या –
- 40 पद
- सामान्य वर्ग – 21 पद
- ओबीसी वर्ग – 04 पद
- एससी वर्ग – 07 पद
- एसटी वर्ग – 08 पद
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक
- DCA अथवा PGPDC अथवा BCA अथवा Polytechnic Diploma in CS अथवा ITI (Copa)
- म०प्र० कम्प्यूटर टायपिंग परीक्षा – CPCT पास
आयु –
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 35 वर्ष
- आयु में छूट – श्शसन के नियमानुसार
वेतन –
- 5200-20200 ग्रेड पे 1900 रूपये
आवेदन शुल्क –
- सामान्य वर्ग – 777.02 रू०
- SC/ST/अरक्षित वर्ग – 577.20 रू०
सिलेबस –
- परीक्षा– ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ट
ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि – 03-12-2022 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 23-12-2022 तक
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।