Ads Area

MPPSC CIVIL SERVICE EXAM 427 POST RECUITMENT ADMIT CARD

MPPSC CIVIL SERVICE EXAM RECUITMENT 2023

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग , इंदौर (MPPSC) ने विभिन्न पदो पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है। जिसमे राज्य सेवा परीक्षा –2023 में म० प्र० कि विभिन्न विभाग सम्मलित है। MPPSC में कुल पदो की संख्या – 427 है। MPPSC की परीक्षा में आवेदन करने हेतु अभ्यार्थी 10 जनवरी 2023 से ऑनलाईन आवेदन भर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2023 है एवं परीक्षा तिथि 21-05-2023 निर्धारित की गई है। उक्त परीक्षा में योग्यता स्नातक (BA/ BCOM /BSC/ BCA/ BTEC/ BE/ समकक्ष) अथवा 2023 में स्नातक (BA/ BCOM /BSC/ BCA/ BTEC/ BE/ समकक्ष) अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र ⁄छात्राये भी आवेदन करने के लिये पात्र होगी। पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम –

  • राज्य सेवा परीक्षा –2023 

पदो की संख्या – 

  • 427 

योग्यता – 

राज्य सेवा परीक्षा –2023 

  • स्नातक (बीए⁄  बीकॉम ⁄ बीएससी ⁄ बीई ⁄ बीसीए ⁄ समकक्ष/ किसी भी विषय से) 

अथवा

  • वे समस्त अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है‚ जो बीए ⁄ बीकॉम ⁄ बीएससी ⁄ बीसीए⁄  बीई ⁄  समकक्ष परीक्षा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। 

आयु – 

  • 21 से 40 वर्ष 
  • वर्दीधारी पदो हेतु 21 से 33 वर्ष
  • आयु की गणना 01/01/2023 से
  • आयु में छूट – समस्त महिला⁄ ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी⁄ विकलांग – 45 वर्ष 

परीक्षा शहर – 

  • छतरपुर‚ टीकमगढ‚ पन्ना‚ दतिया‚ ग्वालियर‚ जबलपुर‚ इन्दौर‚ सागर‚ विदिशा भोपाल‚ रीवा‚ रायसेन‚ रतलाम‚ खंडवा‚ कटनी‚ उज्जैन‚ बालघाट‚होशंगाबाद अशोकनगर‚भिड‚ देवास‚ दमोह एवं अन्य भी। 

परीक्षा फीस – 

  • 540 रू० सामान्य वर्ग /EWS
  • 290 रू० ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी⁄ विकलांग को 

वेतन – 

  • 9300 से 34800 रू० ग्रेड पे 4200 रू०

फिजिकल –

  • केवल गृह पुलिस विभाग‚ वाणिज्यक‚ जेल विभाग‚ परिवाहन विभाग में वर्धीधारी पदो हेतु शारीरिक मापदंड अनिवार्य है अन्य पदो हेतु नही।



ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्पवूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि –10 जनवरी 2023 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 फरवरी 2023 (दोपहर 12 बजे तक)
  • आवेदन में त्रुटी सुधार – 16-01-2023 से 11-02-2023 तक
  • MPPSC प्रवेश–पत्र डाउनलोड करे – 14 मई 2023 से
  • परीक्षा तिथि – 21 मई 2023

MPPSC CIVIL SERVICE EXAM आवेदन करने हेतु आवश्क दस्तावेज –

  • एक रंगीन फोटो जिस पर अभ्यार्थी का नाम एवं फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
  • योग्यता सम्बंधि समस्त प्रमाण–पत्र
  • आवेदक का काेई एक आई०डी० प्रूफ 
  • बैंक पास बुक (SC/ST एवं OBC अभ्यार्थियो के लिये)



विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad