Ads Area

NDA Group C 251 Post Recruitment 2023

NDA Group C Civilian 251 Post Recruitment 2023

NDA Group C Civilian Recruitment 2023:  National Defence Academy (NDA Pune) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन किया जारी, नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) पुणे ने 251 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी द्वारा यह भर्ती ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। एनडीए ग्रुप सी सिविलियन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। NDA Group C Civilian Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।

पद का नाम एवं पदो की संख्या –

पद का नाम

पद संख्या

Lower Division Clerk (LDC)

27

Painter

01

Draughtsman

01

Civilian Motor Driver (OG)

08

Compositor-cum-Printer

01

Cinema Projectionist-II

01

Cook

12

Fireman

10

Blacksmith

01

TA-Baker & Confectioner

02

TA-Cycle Repairer

05

Multi Tasking Staff – Office & Training (MTS-O&T)

182


योग्यता –

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास  
  • टाइपिंग: कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट

पेंटर –  

  • 12वीं पास और दो साल का अनुभव होना चाहिए 

या 

  • पेंटर के रूप में आईटीआई सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव। 

Draughtsman –

  • 12वीं कक्षा पास और ड्राफ्ट्समैन दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा 

या 

  • ड्राफ्ट्समैन-शिप के रूप में आईटीआई सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव। 

मोटर चालक (ओजी) –

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा  
  • भारी वाहनों के लिए नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस रखें 
  • भारी वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव

कंपोजिटर-कम प्रिंटर –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। दो वर्ष का अनुभव

 सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट Gde-II –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। दो वर्ष का अनुभव।  

रसोइया –

  • 12वीं पास और दो साल का अनुभव 

या 

  • कुक के रूप में आईटीआई सर्टिफिकेट और ट्रेड में दो साल का अनुभव  

लोहार –

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। दो वर्ष का अनुभव। 
फायरमैन –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास  
  • भारी वाहन के लिए नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
  • प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन उपकरणों और टेलर फायर पंपों के उपयोग और रखरखाव में न्यूनतम 6 महीने की अवधि का प्रमाण पत्र 
  • फायरमैन शारीरिक स्वास्थ्य ऊंचाई- 165 सेंटीमीटर, छाती- 81.5-85 सेंटीमीटर, वजन- न्यूनतम 50 किलोग्राम। एक आदमी को ले जाना - फायरमैन 96 सेकंड के भीतर 63.5 किलोग्राम 183 मीटर की दूरी तक उठा लेता है। लंबी छलांग- दोनों पैरों पर उतरकर 2.7 मीटर चौड़ी खाई को पार करना। चढ़ना- हाथों और पैरों का उपयोग करके 3 मीटर खड़ी रस्सी
 टेक्निकल अटेंडेंट- 
  •  मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष परीक्षा और बेकर और कन्फेक्शनर के रूप में काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव
टेक्निकल अटेंडेंट - 
  • साइकिल रिपेयरर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइकिल रिपेयरर में आईटीआई सर्टिफिकेट  या मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष परीक्षा और साइकिल रिपेयरर के रूप में काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव

मल्टी टास्किंग स्टाफ - कार्यालय और प्रशिक्षण

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10 वीं पास

आयु – 

Lower Division Clerk

18 – 27 Years

Painter

18 – 25 Years

Draughtsman

18 – 27 Years

Civilian Motor Driver (OG)

18 – 27 Years

Compositor cum Printer

18 – 25 Years

Cinema Projectionist-II

18 – 25 Years

Cook

18 – 25 Years

Fireman

18 – 27 Years

Blacksmith

18 – 25 Years

TA – Baker & Confectioner

18 – 25 Years

TA – Cycle Repairer

18 – 25 Years

MTS Officer – Training

18 – 25 Years

  • आयु की गणना 20 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। 
  • इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

वेतन – 

  • 19900-63200/- रू०

आवेदन शुल्क – 

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग :- कोई शुल्क नही
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग :- कोई शुल्क नही 
  • महिला उम्मीदवारों वर्ग :- कोई शुल्क नही 

ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि तिथियॉ –

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 31 दिसम्बर 2022
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 जनवरी 2023

विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad