Ads Area

CRPF Constable Tradesman 9212 Post Recruitment 2023


CRPF Constable Tradesman 9212 Post Recruitment 2023 

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 :- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सीआरपीएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी. केंद्रीय औद्योगिक रिजर्व पुलिस द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन की कुल 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी. वे इच्छुक आवेदक जो सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सीआरपीएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च  2023 से प्रारंभ हो रहे हैं एवं आवेदन 25 अप्रैल 2023 तक किए जाएंगे।

पद का नाम – 

  • ड्राईवर
  • माेटर मैकेनिक
  • टेलर
  • माली
  • इलेक्ट्रेशियन
  • मेसर
  • पेटर
  • वाटर कैरियर
  • धोबी
  • ब्रास एवं पाईप बैड
  • नाई
  • सफाई कर्मचारी
  • कुक 

पदो की संख्या –

पद का नामपद संख्या

Constable (Male)

9105

Constable (Female)

107

योग्यता –

ड्राईवर : 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास 
  • तकनीकी योग्यता: भारी परिवहन वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।

मैकेनिक मोटर : 

  • 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण 
  • तकनीकी योग्यता: राष्ट्रीय या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त मैकेनिक मोटर वाहन में 02 वर्ष का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाण पत्र और संबंधित व्यापार के क्षेत्र में एक वर्ष का व्यावहारिक अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक मोटर वाहन व्यापार में तीन साल की अवधि का राष्ट्रीय या राज्य शिक्षुता प्रमाण पत्र और संबंधित व्यापार के क्षेत्र में एक साल का व्यावहारिक अनुभव।

वाटर‚ कैरियर‚ धोबी ‚ब्रास एवं पाईप बैड‚ नाई‚ सफाई कर्मचारी‚ कुक‚ टेलर‚ माली

  • 10 वीं पास  
  • संबंधित ट्रेडों में काम किया जाना चाहिए।

आयु –

सभी पोस्ट आयु : 

  • सामान्य वर्ग – 18-23 वर्ष 
  • ओबीसी – 18-26 वर्ष 
  • एससीएसटी – 18-28 वर्ष 
  • आयु की गणना – 01-01-2023 से

ड्राईवर – 

  • सामान्य वर्ग – 21-27 वर्ष 
  • ओबीसी – 21-30 वर्ष 
  • एससी/एसटी – 21-32 वर्ष 
  • आयु की गणना – 01-01-2023 से

आवेदन शुल्क –

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100/- रुपये
  • एससी / एसटी / ईएसएम / महिला: काेई शुल्क  नही है।

फिलिकल –

सिलेबस –

Subject

Que.

English/ Hindi

25

Elementary Maths

25

Gen. Awareness and GK

25

Reasoning

25

Total

100

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • ऑनलाइन प्रारंभ तिथि: 27/03/2023 
  • ऑनलाइन अंतिम तिथि: 25/04/2023  02/05-2023
  •  एडमिट कार्ड तिथि: 20 से 25 जून 2023 
  • परीक्षा तिथि: 1 से 13 जुलाई 2023


विज्ञापन के लिये क्लिक करेें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad