MPESB Group-4, Asstt. Grade -3 Stenotypist , Stenographer & Other Post
Combined Recruitment Test - 2025
MPESB Group-4, Asstt. Grade -3 Stenotypist , Stenographer & Other Post Online Form : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने भारत में नौकरी पाने की चाह रखने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए ग्रुप-4 के तहत पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, गार्डन सुपरवाइजर तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। उक्त भर्ती में कुल 3,000+ पदो को भरा जाना है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र -
पद का नाम –
- MP ESB Group 4 Assistant Grade III & Other Posts
पदो की संख्या–
- 3000+
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा / स्नातक डिग्री
- एमपी सीपीसीटी/आईटीआई/सर्टिफिकेट/डिप्लोमा (पोस्ट वाइज)
- पोस्ट वाइज और इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
आवेदनकर्ता –
- महिला एवं पुरूष
आयु –
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- आयु में छूट नियमानुसार - SC/ ST/ PWB/ OBC/ समस्त महिला संवर्ग: 45 वर्ष
- आयु की गणना – 01 जनवरी 2024 सें
आवेदन शुल्क –
- सामान्य/EWS : 560/- रूपये
- SC/ ST/ OBC/ PWD : 310/- रूपये
- बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन।
सिलेबस –
- (अ) सामान्य विज्ञान‚ सामान्य हिन्दी‚ सामान्य अंग्रेजी‚ सामान्य गणित – 100 नम्बंर
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- म०प्र० रोजगार पंजियन
- रोजगार पंजियन की साइट को अपडेट कर दिया गया है‚ जिसमें आपका नाम एवं जन्म तिथि समग्र आई०डी० के डाटा के अअनुसार ले लिया जायेगा। अतः अभ्यार्थी रोजगार पंजियन कराने से पहले अपनी समग्र आई०डी० को जरूर चैक कर लेवे।
- रोजगार पंजियन के लिय क्लिक करें
- ब्यापम प्रोफाईल (PEB) : नई प्रोफाईल बनाने के लिये क्लिक करें।
- जाति प्रमाण–पत्र (केवल SC/ST/ OBC एवं EWS अभ्यार्थियो हेतु)
- एक फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद कलर का हो एवं फोटो पर अभ्यार्थी का नाम तथा फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
- आधार कार्ड – ब्यापम प्रोफाईल E-Kyc के लिये
- कोई भी एक आई डी प्रूफ – जैसे- पेनकार्ड‚ ड्राईविग लाईसेन्स‚ वोटर कार्ड‚ आधार कार्ड आदि।
- जन्म प्रमाण–पत्र के लिये 10 वीं अथवा 12वीं अथवा 08 वीं की अंक सूची
अवदेन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाॅ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 04 फरवरी 2025
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 18 फरवरी 2025
- Exam Date : 30 मार्च 2025
LINK OPEN 04-02-2025