MPPSC Taxation Assistant 100 Post 2023 Reopen
MPPSC Taxation Assistant Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में कराधान सहायक (Taxation Assistant) के 100 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यार्थी जो MPPSC कराधान सहायक भर्ती के लिए दिनॉक 22.06.2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. MPPSC कराधान सहायक रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया के लिये नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभाग का नाम –
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
पद का नाम (Post Name) –
- कराधान सहायक (Taxation Assistant)
कुल पदो की संख्या (Total of Post)-
- 100 पद
योग्यता (Educational Qualification) -
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य (BCOM) में स्नातक
आयु (Age) :
- आयु सीमा 21 से 40 वर्ष
- Age Calculate on 01.01.20243
- आयु सीमा में छूट - शासन के नियमानुसार
आवेदन शुल्क (Application Fees) :
- SC/ST/OBC एवं दिव्यांगजन -250/- रू०
- सामान्य तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी हेतु -500/- रू०
वेतनमान:
- 9300-34800 + 3600 ग्रेड पे
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
- विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में प्राप्त अंकों के योग के गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न श्रेणियों हेतु विज्ञापित पदों के तीन गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा. अंतिम चयन परिणाम, परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के गुणानुक्रम के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा शहर –
- भोपाल‚ ग्वालियर‚ इंदौर‚ जबलपुर
नौकरी का स्थान–
- Madhya Pradesh
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन प्रारंभ तिथि –
09 मई 2023 से16 JUNE 2023 से - आवेदन करने की अंतिम तिथि –
08 जून 202322 जून 2023 - Correction Date -24-06-2023
16 JUNE to 22 JUNE 2023