भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर भर्ती
ITBP Driver Constable Recruitment 2024 – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा ITBP Constable Driver के Online Form 2024 वेबसाइट पर जारी किया गया है। अतः वे समस्त उम्मीदवार जो ITBP Driver में आवेदन करना चाहते है। 06-11-2024 अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ITBP Constable Driver Recruitment 2023 में योग्यता, आयु सीमा, फीस और अन्य जानकारी प्राप्त करने के नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करें।
पद का नाम –
- ITBP Constable Driver कांस्टेबल (ड्राइवर)
पदो की संख्या –
- UR - 209
- SC - 77
- ST - 40
- OBC - 164
- EWS - 55
- कुल पद - 545
योग्यता –
- उम्मीदवार को मैट्रिकुलेशन (10 वीं पास) होना चाहिये।
- उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
वेतन –
- रु. 21,700 – 69,100/- प्रतिमाह
आयु –
- 21 वर्ष से 27 वर्ष होगी
- आयु में छूट – ʺ शासन के नियमानुसार लागू होगी ʺ
Selection Process-
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- लिखित परीक्षा
- प्रैक्टिकल परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षा (डीएमई/आरएमई)
- सामान्य ⁄ OBC/ EWS - 100 रू०
- SC/ST अभ्यार्थियो को कोई शुल्क नही है।
ITBP Driver सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि : 08-10-2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06-11-2024
(1) विज्ञापन के लिये क्लिक करें।
(2) ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।
आवेदन लिंक ओपन 08-10-2024 से