Ads Area

NEWS :: MP Police SI & Other Posts Recruitment 2023


MP POLICE SUB INSPECTOR BHARTI NEWS 2023



MP POLICE SI BHARTI NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस बल 7500 भर्ती के बाद 2500 नई भर्तीयॉ जारी की जावेगी, साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में 50 हजार नई भर्तीयों का कार्य भी किया जा रहा है।


____ _______ ___________ ___________ _____________


UP POLICE CONSTABLE BHARTI NEWS

NEWS लखनऊ - पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, फायरमैन और नवगठित महिला वाहिनियों में महिला आरक्षी के समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी चयन की कार्यवाही शुरू कर दी है। बोर्ड ने 52,699 आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा और अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं से आशय पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) आमंत्रित किया है। 25 अगस्त तक कार्यदायी संस्थाओं को बोर्ड में आशय पत्र जमा करना होगा। सबसे बेहतर प्रस्ताव देने वाली संस्था को सीधी भर्ती कराने का कार्य सौंपा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कार्यदायी संस्था के चयन के बाद अक्तूबर 2023 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी है। 

🔰TOTAL POST 🔰

  • 41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
  • 8540 सिपाही पीएसी
  • 1007 फायरमैन 
  • 1341 सिपाही उप विशेष सुरक्षा बल ।

प्रारंभ तिथि – अक्तूबर 2023 में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad