Ads Area

MPPSC State Service Exam 227 Post Admit Card 2023

MPPSC State Service Exam 227 Posts Recruitment 2023

MPPSC 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग‚ राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam 2023) ने 05 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 227 पदों पर भर्ती होगी। राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष गृह (पुलिस विभाग) के लिए 27 पद, उप पुलिस अधीक्षक के लिए 22 पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के लिए 17 पद, विकास खंड अधिकारी के लिए 16 पद, नायब तहसीलदार के लिए 3 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के लिए 3 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिए 17  पद और सहकारी निरीक्षक के लिए 122 पद रिक्त हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 से शुरू होगी तथा अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

पद का नाम एवं पदो की संख्या – 

  • State Administrative Service Deputy District President : 27 पद
  • Deputy Superintendent of Police : 22 पद
  • Additional Assistant Development Commissioner : 17 पद 
  • Development Block Officer : 16 पद 
  • Deputy Tehsildar : 03 पद 
  • Excise Sub Inspector : 03 पद
  • Chief Municipal Officer : 17  पद
  • Cooperative Inspector: 122 पद
  • Total 227 पद

योग्यता –

  • किसी भी मन्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उपाधि
  • जैसे – BA/BCOM/BSC/BE/BCA/समकक्ष
  • ध्यान दे – वे समस्त उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष मेंअध्ययनरत है‚ वे भी आवेदन कर सकते है।

आयु –

  • Non-Uniformed Post : 21 years to 40 years 
  • Uniformed Post: 21 years to 33 years
  • आयु में छूट – समस्त महिला/OBC/SC/ST को 05 तथा PH को 10 वर्ष की छूट
  • आयु की गणना – 01-01-2024 से

परीक्षा शहर – 

  • छतरपुर‚ टीकमगढ‚ पन्ना‚ दतिया‚ ग्वालियर‚ जबलपुर‚ इन्दौर‚ सागर‚ विदिशा, भोपाल‚ रीवा‚ रायसेन‚ रतलाम‚ खंडवा‚ कटनी‚ उज्जैन‚ बालघाट‚होशंगाबाद, अशोकनगर‚भिड‚ देवास‚ दमोह एवं अन्य भी।

आवेदन शुल्क –

  • म०प्र० के समस्त SC, ST, OBC, PH :290/- रू० 
  • म०प्र० के सामान्य एवं अन्य राज्य के अभ्यार्थी हेतु :540/ रू०

वेतन–

  • 15,600 ls 39100 रू० ग्रेड पे 5,400 

सिलेबस –

MPPSC Prelims Exam

  • General Studies : 200 No.  
  • General Aptitude Test : 200 No.

MPPSC Mains Exam

  • General Studies-I : 300 No.
  • General Studies-II : 300 No.
  • General Studies-III : 300 No.
  •  General Studies-IV : 200 No.
  •  Hindi : 200 No.
  •  Hindi Essay : 100 No.

 MPPSC Interview Exam

  • Personality Test : 175 No.

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज–

  • 10वी‚ 12 वीं एवं स्नातक की अंक सूची
  • 01 फोटो जिसका बैकग्राडंड White हो तथा जिस पर अभ्यार्थी का नाम एवं फोटो खिचवाने की तिथि अंकित होनी चाहिये। 
  • आई०डी़० प्रूफ पता के लिये (जैसे –वोटर कार्ड‚ निवास प्रमाण–पत्र‚ बिजली बिल‚ ड्राईविंग लाईसेन्स‚ पासपोर्ट आदि)
  • म०प्र० का रोजगार पंजियन
  • जाति प्रमाण–पत्र (यदि लागू हो तो)
  • यात्रा भत्ता के लिये बैक की पासबुक (केवल–SC/ST/OBC/PH हेतु)

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाॅ –

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 22 सितम्बर 2023 से
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि –  08-11-2023 तक 
  • आवेदन फोर्म में संशोधन – 10-11-2023 तक
  • प्रवेश–पत्र डाउनलोड – 08 दिसम्बर 2023
  • परीक्ष तिथि –  17 दिसम्बर 2023


 

विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad