नाबार्ड बैंक में निकली असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर भर्ती 2023
NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं एवं आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2023 है। उम्मीदवार NABARD Recruitment 2023 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नीचे दी गए विज्ञापन लिंक को देखे।
पद का नाम एवं पदो की संख्या –
- General: 77 Post
- Computer/Information Technology: 40 Post
- Finance: 15 Post Company Secretary: 03 Post
- Civil Engineering: 03 Post
- Electrical Engineering: 03 Post
- Geo Informatics: 02 Post Forestry: 02 Post
- Food Processing: 02 Post Statistics: 02 Post
- Mass Communication/ Media Specialist: 01 Post
योग्यता (Eligibility) –
- न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन डिग्री।
आयु –
- उम्मीदवार न्यूनतम आयुसीमा – 21 वर्ष
- उम्मीदवार अधिकतम आयुसीमा – 30 वर्ष
- आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2023 से की जाएगी
- आरक्षित वर्ग को शासन के निर्देशानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी
- 44500/- रूपये
आवेदन शुल्क –
- सामान्य - 800/- रू०
- EWS/ OBC - 800/- रू०
- SC/ ST/ PH - 150/- रू०
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 02/09/2023
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 23/09/2023
- फेज 1 परीक्षा तिथि- 16/10/2023
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।