UPPSC Additional Private Secretary Bharti 2023
UPPSC Additional Private Secretary Bharti 2023: भाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ऑडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) के कुल 328 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और और आवेदन करना चाहते है‚ वे दिनॉक 19/09/2023 से अंतिम तिथि 19/10/2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी नीचे Notification में दे दी गई है। जिसे आप पढ सकते है।
विभाग का नाम –
- यूपीपीएससी एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी
विज्ञापन संख्या –
- A-5/E-1/2023
पदों की संख्या –
- 328 पद
योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- हिंदी शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपराइटिंग 25 शब्द प्रति मिनट तथा कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
- आयु की गणना –01/07/2023
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- अधिकतम आयु 40 वर्ष
- आयु में अतिरिक्त छूट शासन के नियमानुसर दी जायेगी।
आवेदन शुल्क –
- जनरल/ओबीसी –125/- रुपये
- एससी/एसटी 65/- रुपये
- दिव्यांग– 25/- रुपये
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेेदन प्रारंभ तिथि –19/09/2023
- आवेदन करने की आख़िरी तिथि – 19/10/2023