
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर (Anganwadi Supervisor) Bharti 2025
💥NEWS MP ANGANWADI SUPERVISOR BHARTI 2025💥
मध्यप्रदेश ऑगनवाडी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2025 : मध्यप्रदेश में ऑगनवाडी सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक) के पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी। जिसमें सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक) के 660 पदो पर भर्ती की जा सकती है। मध्यप्रदेश के समस्त जिलो मे एकीकृत बाल विकास परियोजना में पर्यवेक्षक की भर्ती की जानी है। जिसके लिये ऑनलाईन आवेदन 09 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक) की परीक्षा तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। आधिकारिक नोटिस योग्यता‚ आयु , महत्वपूर्ण तिथियों, वेतन, परीक्षा सिलेबस आदि के लिए नीचे दिये गयें विज्ञापन का अवलोकन करें।
कौन आवेदन कर सकता है – महिला एवं पुरूष
पदो की संख्या –
- पर्यवेक्षक खुली भर्ती (पुरूष) – 32 पद
- पर्यवेक्षक खुली भर्ती (महिला) – 288 पद
- पर्यवेक्षक ऑगनवाडी कार्यकर्ता के लिये(महिला ) – 340 पद
- कुल पद – 660 पद
पद का नाम–
- ऑगनवाडी सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक)
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (किसी भी विषय में)
- BA/ BCOM/ BSC/ BCA/ BE /समकक्ष
::::: अथवा ::::::
- ऑगनवाडी कार्यकर्ता जो वर्तमान में पदस्त है
- योग्यता – 12 वीं पास एवं 05 वर्ष का ऑगनवाडी कार्यकर्ता का अनुभव
- ऑगनवाडी कार्यकर्ता को कुल पदो में से 10% पदो आरक्षण दिया जायेगा।
आयु –
- न्यूनतम आयु -18 वर्ष
- अधिकतम - 45 वर्ष
- आयु की गणना – विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से
- आयु में छूट – ओबीसी–03 एससी⁄ एसटी – 05 तथा विकलांगजन – 10 वर्ष की छूट
वेतन –
- 25‚300 - 80‚500 रूपये
आवेदन शुल्क –
- सामान्य वर्ग समस्त अभ्यार्थी – 540 ⁄– रू०
- OBC / EWS ⁄ SC / ST / PH: 340⁄– रू०
परीक्षा शहर –
- भोपाल‚ जबलपुर‚ ग्वालियर‚ सागर‚ सतना‚ रीवा‚ इंन्दौर‚ देवास‚ रतलाम एवं अन्य
ऑनलाईन आवेदन हेतु महात्वपूर्ण दस्तावेज –
- 10 वीं की अंक सूची
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजियन
- जाति प्रमाण–पत्र / विकलांग प्रमाण–पत्र ( यदि लागू हो तो)
- आधार कार्ड
- एक रंगीन फाटो जिसका बैकग्राउंड ब्वाईट कलर का हो एवं जिसमे फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
सिलेबस –
मध्यप्रदेश में ऑगनवाडी सुपरवाईजर (पर्यवेक्षक) मपरीक्षा में कुल 200 अंको का पेपर होगा‚ जो चार भाग में विभाजित होगा।
- प्रथम खंड – पोषण एवं स्वास्थ्य कुल अंक – 55
- दूसरा खंड – सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ती कुल अंक – 55
- तृतीय खंड – प्रबंधकीय गुण कुल अंक – 45
- चतुर्थ खंड – शिशु की प्रारंभिक देखभाल कुल अंक – 45
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- म०प्र० रोजगार पंजियन
- रोजगार पंजियन की साइट को अपडेट कर दिया गया है‚ जिसमें आपका नाम एवं जन्म तिथि समग्र आई०डी० के डाटा के अअनुसार ले लिया जायेगा। अतः अभ्यार्थी रोजगार पंजियन कराने से पहले अपनी समग्र आई०डी० को जरूर चैक कर लेवे।
- रोजगार पंजियन के लिय क्लिक करें
- ब्यापम प्रोफाईल (PEB) : नई प्रोफाईल बनाने के लिये क्लिक करें।
- जाति प्रमाण–पत्र (केवल SC/ST/ OBC एवं EWS अभ्यार्थियो हेतु)
- एक फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद कलर का हो एवं फोटो पर अभ्यार्थी का नाम तथा फोटो खिचवाने की तिथि अंकित हो।
- आधार कार्ड – ब्यापम प्रोफाईल E-Kyc के लिये
- कोई भी एक आई डी प्रूफ – जैसे- पेनकार्ड‚ ड्राईविग लाईसेन्स‚ वोटर कार्ड‚ आधार कार्ड आदि।
- जन्म प्रमाण–पत्र के लिये 10 वीं अथवा 12वीं अथवा 08 वीं की अंक सूची
- आवेदन प्रारंभिक तिथि – 09-01-2025
- आवेदन अंतिम तिथि –
23-01-202526-01-2025 - Editing From Date : 28-01-2025
- परीक्षा तिथि – 28-02-2025