Ads Area

MP Ordnance Factory Jabalpur 80 Post Bharti 2024

MP Ordnance Factory Jabalpur Khamariya Bharti 2024

MP Ordnance Factory Jabalpur Khamariya Bharti 2024 – मध्‍य प्रदेश ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया, जबलपुर द्वारा इंजीनियरिंग ब्रांच (डिग्री) – डिप्‍लोमा – नॉन – इंजीनियरिंग ब्रांच अप्रेंटिस हेतु Offline Mode पर आवेदन मॉगे है। है। जिसमे कुल पदो की संख्या 80 निर्धारित की गई है। अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इंजीनियरिंग ब्रांच (डिग्री) – डिप्‍लोमा – नॉन – इंजीनियरिंग ब्रांच समस्त पदो पर किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नही है। वेतन 8000 से 9000 रू० निर्धारित किया गया है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30-06-2024 तक चीफ जनरल मैनेजर, आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर (म.प्र.) 482005 को भेज सकते है। 

पद का नाम एवं पदो की संख्या –

  • इंजीनियरिंग ब्रांच (डिग्री) – 16 पद 
  • केमीकल इंजीनियरिंग – 03 
  • सिविल इंजीनियरिंग – 01 
  • इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग – 01 
  • मेकेनिकल इंजीनियरिंग – 09 
  • मैटेलरजी इंजीनियरिंग – 02 
  • ऑफ़िस /सेक्रेटरी/स्टेनोग्राफी – 00 
  • डिप्‍लोमा – 14 पद 
  • केमीकल इंजीनियरिंग – 01 
  • सिविल इंजीनियरिंग – 01
  •  इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग – 02 
  • मेकेनिकल इंजीनियरिंग – 06 
  • मैटेलरजी इंजीनियरिंग – 00 
  • ऑफ़िस /सेक्रेटरी/स्टेनोग्राफी – 04 
  • नॉन – इंजीनियरिंग ब्रांच (डिग्री) – 50 पद
  •  बी.ए. – 12 
  • बी.कॉम – 15 
  • बी एस.सी. – 18 
  • बी.सी.ए. – 05

योग्यता–

  • केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक विश्वविद्यालय राज्य काउंसिलिंग अथवा बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अभ्यार्थि ने उपरोक्त विषयों में से किसी एक विषय / ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण-पत्र उत्तीर्ण किया हो। डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण तिथि एवं प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के बीच का अंतराल पाँच वर्ष से अधिक होने की स्थिति में अभ्यार्थी को अयोग्य माना जाएगा। 

आयु-

  • न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार

वेतन -

  • ग्रेजुएट प्रशिक्षु – रु. 9000/- प्रतिमाह
  • डिप्लोमा प्रशिक्षु – रु. 8000/- प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रक्रिया -

  • संबंधित ट्रेड / ब्रांच में डिग्री / डिप्लोमा परीक्षा के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर। 
  • आ.नि. खमरिया अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल जाँच रिपोर्ट के आधार पर।

आवेदन शुल्क-

  • किसी को कोई भी शुल्क नही है। 

आवेदन कैसे करे-

  • निर्धारित प्रारुप के अनुसार स्व-हस्ताक्षरित पूर्ण भरा हुआ आवेदन दिनांक 30/06/2024 तक डाक द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर भेजें।
  • MP Ordnance Factory Address ✅चीफ जनरल मैनेजर, आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर (म.प्र.) 482005

आवेदन सम्बंधि महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 30-06-2024


विज्ञापन को देखे 

 आवेदन डाउनलोड करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad