मध्यप्रदेश में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेत प्रवेश 2024
MP ANMTST PRAVESH 2024
MP ANM ADMISION 2024 – मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) में प्रवेश हेतु समस्त महिला अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन 24 जुलाई 2024 से 07 अगस्त 2024 तक कर सकते है। योग्यता 12 वी पास (किसी भी विषय से) से होना अनिवार्य है। ANMTST में प्रवेश हेतु कुल 740 सीटो है जो समस्त शासकीय कॉलेज है। प्रवेश हेतु आयु 17 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये।आवेदन सम्बंधि अन्य जानकारी के लिये नीचे दी गई विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
कोर्स का का नाम –
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM)
कुल सीटो की संख्या –
- कुल - 740+
योग्यता –
- 12वीं कक्षा (BIOLGY) उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु –
- न्यूनतम 17 वर्ष
- अधिकतम 35 वर्ष
- आयु की गणना – 31-12-2024 से
- आयु में छूट – SC / ST/ OBC को 05 वर्ष की आयु में छूट
परीक्षा शहर –
- सागर‚ ग्वालियर‚ भोपाल‚ जबलपुर‚ दमोह‚सतनस‚ उज्जैन‚ रीवा‚ इन्दौर
आवेदन शुल्क –
- सामान्य श्रेणी – 460/- रुपये
- SC / ST/ OBC -260/- रुपये
MP ANM Recruitment Selection Process
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- सिलेबस के लिये पेज नं 26 से पेज नं 30 तक देखे
- सिलेबस डाउनलोड करें Click Here
MP ANM आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ -
- प्रारंभिक तिथि – 24 जुलाई 2024 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 07 अगस्त 2024 तक
Exam Date 02-09-2024
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।