Nabard Office Attendant Group C Recruitment 2024
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अधीनस्थ सेवा में समूह ‘सी’ ग्रुप में कार्यालय परिचारक के 108 पदो को भरा जाना है। जिसके लिये ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया दिनॉक 02 अक्टूबर 2024 से दिनॉक 21 अक्टूबर 2024 तक NABARD की वेबसाइट www.nabard.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NABARD एक अखिल भारतीय शीर्ष संगठन है, जो पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। कार्यालय परिचारक के जिये योग्यता 10 वीं पास निर्धारित की गई नौकरी से सम्बंधित पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन का अवलोकन करें।
पद का नाम –
- कार्यालय परिचारक (Office Attendent Grou "C")
पदो की संख्या–
- 108
योग्यता –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं कक्षा पास
आवेदन शुल्क –
- सामान्य⁄ EWS/ OBC- 450 रू०
- समस्त महिला वर्ग ⁄SC/ ST - 50 रू०
वेतन –
- 35‚000 रू०
आयु –
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
- आयु में छूट – OBC को तीन वर्ष तथा SC/ST को 05 वर्ष की छूट
सिलेबस –
- Subject & Marks
- Reasoning - 30
- English Language - 30
- General Awareness - 30
- Numerical Aptitude - 30
- कुल प्रश्न – 120 कुल समय – 01:30 Hours
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियाॅ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 02 -10-2024
- आवेदन की अंतिम तिथि – 21-10-2024 तक
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।