Ads Area

Border Roads Organisation (BRO) Driver 466 Posts Recruitment 2024

BRO Driver & Other 466 Posts Recruitment 2024

भारत सरकार सीमा सड़क संगठन (BRO) में ड्राईवर‚ सुपरवाइजर‚ रोड रोलर के 466 रिक्त पदों को भरने के ऑफलाइन (OFFLINE) मोड के माध्यम से आवेदन मांगे गये है। जिसमे ड्राईवर पर के लिये योग्यता 10 वीं एवं हैवी ड्राईविंग लाईसेन्स होना अनिवार्य है तथा सुपरवाईजर पर के लिये स्नातक(BA/BCOM/BSC) एवं NCC का " B" सार्टीफिकेट होना अनिवार्य है साथ ही अन्य पदो के लिसे ITI योग्यता काे अनिवार्य किय गया है। जो भी अभ्यार्थी इस नौकरी में रूची रखता है और उक्त योग्यता में से किसी एक को पूरा करता है। वे आवेदन  को अंतिम तिथि 30-12-2024 तक विज्ञापन में दिये गये पते पर भेज सकते है। पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गये विज्ञापन को क्लिक करें।

पद का नाम एवं संख्या –  कुल पद 466 

Post

Total

Driver Mechanical Transport (OG)

417

Supervisor (Admin)

2

Turner

10

Machinist

1

Draughtsman

Current

15

Backlog

1

Driver Road Roller (OG)

Current

Backlog

2

Operator Excavating Machinery (OG)

Current

9

Backlog

18

Total Post

466


योग्यता – 

Driver Mechanical Transport (Ordinary Grade): 

  • Matriculation from a recognized Board or equivalent. 
  • Possessing a heavy Motor vehicle driving license. 

Supervisor Administration: 

  • Degree from a recognized University or equivalent 
  • Possessing National Cadet Core ‘B’ Certificate 

Other Post

  • ITI 
  • READ NOTIFICATION
आयु – 
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष 
  • अधिकतम : 27 वर्ष 
  • आयु में छूट – शासन के नियमानुसार लागू
आवेदन फीस - 
  • सामान्य वर्ग एवं OBC वर्ग – 50  रू०  
  • SC/ ST शुल्क नही है।
  • The category wise prescribed application fee can be paid through SBI Collect (Online). In favour of: Commandant GREF Centre, Dighi camp, Pune-411 015
वेतन – 
  •  (Rs. 19,900-63,200)

आवेदन कैसे करे –
  • आवेदन के साथ समस्त प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां भेजी जानी चाहिए। 
  • सभी शैक्षिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र यदि लागू हो तो 
  • अनुभव की प्रति यदि लागू हो तो 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • ऑनलाईन चालान की प्रति
  • एक स्व-लिखित पता और रु. 10/- रू० का  डाक टिकिट लगा लिफाफा 
  • उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में लिफाफे के शीर्ष पर "______ श्रेणी के पद के लिए आवेदन _______ वजन, आवश्यक योग्यता में प्रतिशत _______" स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए 
  • आवेदन केवल अंग्रेजी/हिंदी में में करे

आवेदन भेजने का पता –
  • To,  Commandant GREF Centre, Dighi camp, Pune-411 015

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ 
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 16-11-2024
  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 30-12-2024


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad