NIA (राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान) Bharti 2024 – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा NIA वैद्य (चिकित्सा अधिकारी),क्लीनिकल रजिस्ट्रार नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), एकाउंट्स ऑफ़िसर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर, मैट्रन के 31 पदो की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन मॉगे है। जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 04-12-2024 है। जिसकी योग्यता 10 वीं से प्रारंभ होकर अन्य हदो हेतु बडती जायेगी जिये आप विज्ञापन के माध्यम से डाउनलोड करके देख सकते है।
पद का नाम एवं पदो की संख्या –
- वैद्य (चिकित्सा अधिकारी) – 01 पद
- क्लीनिकल रजिस्ट्रार – 02 पद
- नर्सिंग अधिकारी – 01 पद
- फार्मासिस्ट – 02 पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 22 पद
- एकाउंट्स ऑफ़िसर – 01 पद
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर – 01 पद
- मैट्रन – 01 पद
योग्यता –
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस):
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
मेडिकल एंड क्लीनिकल रोल्स (जैसे, वैद्य, नैदानिक रजिस्ट्रार):
- मान्यता प्राप्त संस्थानों से सम्बंधित चिकित्सा डिग्री।
नर्सिंग ऑफ़िसर:
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिये।
फार्मासिस्ट:
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से फार्मेसी में डिप्लोमाहोना चाहिये।
एडमिनिस्ट्रेटिव एंड एकाउंट्स ऑफ़िसर:
- अनुभव के साथ उक्त क्षेत्र में स्नातक की डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु –
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 25 से 30 वर्ष तक (पदो के अनुसार)
- आयु मे छूट – शासन के नियमानुसार
वेतन –
- 19800-63200 रू० (Pay Level 1)
आवेदन शुल्क –
- सामान्य एवं ओबीसी – 2000 रू०
- EWS/SC/ST - 1800 रू०
- विकलांगजन – कोई शुल्क नही है।
सिलेक्शन का प्रकार –
- लिखित परीक्षा
- मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट
- वेरिफिकेशन
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- आवेदन की अंतिम तिथि – 04.12.2024
ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।