Ads Area

MP Hostel Warden Recruitment 2025

मध्यप्रदेश के जनजातीय एवं अनुसूचित जाति स्कूलो मे छात्रावास अधीकक्षक भर्ती 2025

# MP Hostel Warden Vacancy 2025

MP Hostel Warden Vacancy 2025 : MP GOVT की तरफ से मध्यप्रदेश के जनजातीय एवं अनुसूचित जाति स्कूलो मे  छात्रावास अधीकक्षक (Hostel Warden Bharti 2025 का 5090 पदों के लिए स्नातक (BA/ BCOM/ BSC/ समकक्ष) और 12 वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। आवेदन की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई हैं, जल्द इसका अपडेट आने वाला हैं।मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2025 की एक और खास बात यह हैं कि इस भर्ती के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक पब्लिकली पुष्टि नहीं की गई हैं, यह केवल एक इंटरनल डिपार्टमेंट सर्कुलेट किया गया हैं, लेकिन यह भर्ती का आवेदन फॉर्म जल्द भरने की उम्मीद हैं। लेकिन इतना बता दिया गया हैं कि कुछ पद MPPSC और कुछ पद MPESB (व्यापम) की तरफ से परीक्षा ली जाएगी, इस भर्ती में अभ्यार्थी की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिये पुरूष एवं महिला दोनो अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है।  विज्ञापन सम्बंधि पूर्ण जानकारी के लिये नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करें।

पद का नाम एवं याेग्यता – 

पद का नाम

योग्यता

सहायक संचालक

स्नातक

महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक

स्नातकोत्तर

सीनियर छात्रावास अधीक्षक

स्नातक

जूनियर छात्रावास अधीक्षक

हायर सेकण्डरी (12वीं उत्तीर्ण)

पदो की संख्या – 

  • सहायक संचालक – 20 
  • महाविद्यालयीन छात्रावास अधीक्षक – 369 
  • सीनियर छात्रावास अधीक्षक – 2736 
  • जूनियर छात्रावास अधीक्षक – 1965

आयु –

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधितम आयु – 40 वर्ष
  • आयु में छूट – ओबीसी को 03 तथा SC/ST को 05 वर्ष की छूट

आवेदन शुल्क – 

  • सामान्य : 500/- रुपए
  • OBC/SC/ST/EWS  : 250/- रुपए

पात्रता परीक्षा में पास के लिये चाहिये – 

  • अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़े वर्ग / दिव्यांग / EWS हेतु न्यूनतम प्रतिशत – 50%
  • अनारक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम प्रतिशत – 60% 

ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि –  शीध्र प्रारंभ
  • ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि –  शीध्र प्रारंभ



ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें। 
शीघ्र प्रारंभ



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad