Ads Area

Airport Authority of India (AAI) 342 Posts Recruitment 2023



एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 342 पदों पर निकली भर्ती 2023

AAI Vacancy 2023 : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया)के द्वारा जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव के 342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि – 05 अगस्त 2023 से होगी एवं उम्मीदवार 04 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है । 


पद का नाम एवं पदो की संख्या –
  • जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस): 9 पद 
  • सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स): 9 पद 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर): 237 
  • पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस): 66 पद 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विस): 3 पद 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ): 18 पद 
  • कुल पद : 342
योग्यता – 
  • जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – स्नातक किसी भी विषय से
  • सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – बी.कॉम 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – स्नातक किसी भी विषय से
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – आईसीडब्ल्यूए/सीए/एमबीए के साथ बी.कॉम 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज) – टेक/फायर इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल में इंजी. डिग्री 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) – कानून में व्यावसायिक डिग्री
आयु – 
  • न्यूनतम आयु – 18 साल
  • अधिकतम – 27 साल से 30 साल  
  • आयु में छूट – SC/ST को 05 तथा OBC को 03 वर्ष कर छूट
वेतन – 
  • जूनियर असिस्टेंट – ₹40,000 – 1,40,350/- 
  • सीनियर असिस्टेंट – ₹36,000 – 1,10,000/- 
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव – ₹31,000 – 92,000/-
परीक्षा शुल्क –
  • सामान्य/ ओबीसी/EWS  : 1000 रुपये 
  • एससी/एसटी और सभी वर्ग की महिला : कोई फीस नहीं देना है।
ऑनलाईन आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –
  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 05-08-2023 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि –04-09-2023

ध्यान दे – पूर्ण जानकारी  के लिये विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad