Ads Area

MP Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Result 2023


MP मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना आवेदन फॉर्म 2023 RESULT

MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 RESULT

" चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊँचे आसमान में उड़ सकें

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्य रूप से राज्य में बेरोजगार युवा व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री युवा-कौशल कमाई योजना’ शुरू की है।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के उद्देश्य मध्य प्रदेश की युवा कौशल कमाई योजना का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्किल सिखाना है जो उन्हें रोजगार हासिल करने में मदद कर सके। यह योजना विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड भी प्रदान करती है। पूरा होने पर, आवेदक या तो उसी कंपनी में नौकरी के लिए पात्र होंगे जहां उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त किया था या अन्य कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं।इस योजना का उद्देश्य उन युवा व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन वर्तमान में बेरोजगार हैं। 

कौन योजना के लिए पात्र है- 

  • युवा आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। अभ्यार्थी⁄अभ्यार्थिनिया की आयु 15 से 29 वर्ष होना चाहिए। MP CM Yuva Kaushal Kamai Yojana आवेदक को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के पास वर्तमान में कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।

युवा कौशल कमाई योजना में ट्रेनिंग सेक्टर -

  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट 
  • इंजीनियरिंग 
  • बैंकिंग सेक्टर 
  • मीडिया 
  • मार्केटिंग 
  • होटल मैनेजमेंट 
  • चार्टेड अकउंटेंट

युवा कौशल कमाई योजना के कई लाभ - 

  • इस योजना के तहत सरकार ने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवायों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए, युवायों को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • अगर युवा किसी विशेष क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो उन्हे उसी क्षेत्र में ट्रेनिंग दिया जाएगा। 
  • इसके साथ युवा अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर इस योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे। 
  • जिस कंपनी में युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है, ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उसी कंपनी में नौकरी पाने में युवायों को सहायता किया जाएगा। 
  • सरकार ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले युवायों को ₹8000 रुपये की मासिक स्टाइपेंड प्रदान करेगी। 
  • इस हिसाब से 12 महीने के ट्रेनिंग पीरियड में लाभार्थी को मिलने वाली कुल राशि ₹96000 होगी।
  • सरकार लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम का उपयोग करेगी। 
  • इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य में बेरोजगारी की दर में काफी कमी आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री युवा-कौशल कमाई योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  • समग्र आईडी 
  • आधार कार्ड पासपोर्ट 
  • साइज फ़ोटो 
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता डॉक्यूमेंट
  •  बैंक खाता 
  • मोबाइल नम्वर
रजिस्ट्रेशन कैसे करें -

  • MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे । 
  • आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े । 
  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे । 
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे । 
  • आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी 
  • आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा । 
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे । 
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है । 
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
कुल अभ्यार्थी जिनको ‚इस योजना से लाभांबित किया जाना है –
  • 1‚00000 (एक लाख) अभ्यार्थी

महत्वपूर्ण तिथियाँ - 

  • ऑनलाईन आवेदको के पंजियन प्रारंभ – 04 जुलाई 2023
  • ऑनलाईन आवेदको के पंजियन Last Date : 31 July 2023
  • प्रतिष्ठानो एवं म०प्र० शासन के साथ अनुबंध – August 2023
  • अगस्त से युवा काम प्रारंभ करेगे एवं September माह के अंत में उन्हे 8000 से 8500 रू० मासिक‚पैसा मिलना प्रारंभ हो जायेगा।

    



ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक करें।

 रिक्तियां देखें


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad