Ads Area

MP Sainik Kalyan Vibhag Recruitment 2023


MP Sainik Kalyan Vibhag सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्‍य Bharti 2023

MP Sainik Kalyan Vibhag Bharti 2023 –  संचालनालय सैनिक कल्‍याण विभाग, मध्‍य प्रदेश (Sainik Kalyan Vibhag MP) ने   सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्‍य  पदो पर  कुल 07 रिक्तियॉ निकाली है। इन पदो पर कोई आवेदन शुल्क नही है। MP Sainik Kalyan Vibhag में अभ्यार्थी को ऑफलाईन आवेदन करना है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 15 सितम्बर 2023 है।  आवेदन संचालनालय सैनिक कल्‍याण मध्‍य प्रदेश, गुरु तेग बहादुर काम्‍पलेक्‍स टी.टी. नगर न्‍यू मार्केट, भोपाल – 462003 कर भेजे। विस्तृत जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें।  

पद का नाम – 

  • सहायक ग्रेड 3
  • भृत्‍य – 04

पदो की संख्या –

  • सहायक ग्रेड 3 03 पद ( केवल ओ०बी०सी० अभ्यार्थी )
  • भृत्‍य – 04 पद ( 2 पद ओ०बी०सी०‚ 01 पद SC, 01 पद ST अभ्यार्थी )
  • कुल - 07 पद 

योग्यता –

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं/8वीं/10वीं/12वीं/ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

वेतन(Salary) 

  • 24,400 – 48,600/- रू० प्रतिमाह 

आवेदन शुल्क (Fees)

  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं। 

आयु (Age)  

  • उम्मीदवार की आयु सीमा 18-38 वर्ष होनी चाहिए। 

Selection Process- 

  • साक्षात्‍कार के आधार पर 

आवेदन भेजने का पता –

  • आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 15.09.2023 शाम बजे तक स्वयं या डाक द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर कार्यालीन समय में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। 
  • प्रति‚ संचालनालय सैनिक कल्‍याण मध्‍य प्रदेश, गुरु तेग बहादुर काम्‍पलेक्‍स टी.टी. नगर न्‍यू मार्केट, भोपाल – 462003

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ –

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 14 अगस्त 2023
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 15 सितम्बर 2023



आवेदन–पत्र डाउनलोड करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad