मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास संचनालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में DST ( डियूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग) के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 2018
डयूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग क्या है (DST) –
1– मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्धारा डयूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना प्रारंभ की गई है।
2– इसका उद्देश्य औद्योगिक प्रतिष्ठानो एवं आईटीआई के समन्वय से गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना है।
3– प्रशिक्षण का क्रियान्वयन आईटीआई एवं उद्योगो द्धारा किया जावेंगा।
4– एक वर्षीय आईटीआई कोर्स में 05 माह का तथा 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स में 09 माह का प्रशिक्षण उद्योगो में होगा।
5– प्रशिक्षण अवधी में अभ्यार्थी को न्यूनतम वेतन NAPS योजना के अंन्तर्गत दिया जायेगा।
6– सफलता पूर्वक प्रशिक्षण एवं परीक्षा के पश्चात् अभ्यार्थी को ITI (राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण–पत्र) प्रदान किया जायेगा।
योग्यता – 10वीं पास
डियूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के अंन्तर्गत प्रदेश के निम्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में आवेदन कर सकते है – भोपाल‚ इन्दौर‚ खंडवा‚ छिंदवाडा‚ देवास‚ नर्मदानगर‚ धामनोद‚ झाबुआ
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09 सितम्बर 2018
प्रथम रांउड शासकीय ITI कॉलेज आवंटन – 14 सितम्बर से 17 सितम्बर 2018 तक
ध्यान दे –
विज्ञापन के लिये क्लिक करें।
फोर्म भरने के लिये क्लिक करें।
डयूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग क्या है (DST) –
1– मध्यप्रदेश शासन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्धारा डयूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना प्रारंभ की गई है।
2– इसका उद्देश्य औद्योगिक प्रतिष्ठानो एवं आईटीआई के समन्वय से गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करना है।
3– प्रशिक्षण का क्रियान्वयन आईटीआई एवं उद्योगो द्धारा किया जावेंगा।
4– एक वर्षीय आईटीआई कोर्स में 05 माह का तथा 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स में 09 माह का प्रशिक्षण उद्योगो में होगा।
5– प्रशिक्षण अवधी में अभ्यार्थी को न्यूनतम वेतन NAPS योजना के अंन्तर्गत दिया जायेगा।
6– सफलता पूर्वक प्रशिक्षण एवं परीक्षा के पश्चात् अभ्यार्थी को ITI (राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण–पत्र) प्रदान किया जायेगा।
योग्यता – 10वीं पास
डियूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के अंन्तर्गत प्रदेश के निम्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में आवेदन कर सकते है – भोपाल‚ इन्दौर‚ खंडवा‚ छिंदवाडा‚ देवास‚ नर्मदानगर‚ धामनोद‚ झाबुआ
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 09 सितम्बर 2018
प्रथम रांउड शासकीय ITI कॉलेज आवंटन – 14 सितम्बर से 17 सितम्बर 2018 तक
ध्यान दे –
- वे अभ्यार्थी जिन्होने अब तक शासकीय ITI कॉलेज में एडमीशन के लिये आवेदन नही किया है वे अब DST योजना के अंन्तर्गत आवेदन कर सकते है।
- वे वे अभ्यार्थी जिन्होने शासकीय ITI कॉलेज में एडमीशन के लिये आवेदन किया था और कॉलेज नही मिला वे भी अवेदन कर सकते है।
विज्ञापन के लिये क्लिक करें।
फोर्म भरने के लिये क्लिक करें।

